Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Nothing Phone 3a के फीचर्स लॉन्च से पहले हुए लीक, दमदार सेल्फी कैमरे के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी

Nothing Phone 3a के फीचर्स लॉन्च से पहले हुए लीक, दमदार सेल्फी कैमरे के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी

Nothing Phone 3a को लेकर पिछले काफी समय से लीक्स सामने आ रही हैं। अगर आप एक नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। नथिंद जल्द ही इस फोन को मार्केट में पेश कर सकता है। लॉन्च से पहले ही इसके कई सारे लीक्स सामने आ चुके हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jan 29, 2025 07:54 pm IST, Updated : Jan 29, 2025 07:54 pm IST
Nothing Phone, Nothing Phone 3a, Nothing Phone 3a Launch, Nothing Phone 3a Launch- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो नथिंग जल्द ही मार्केट में पेश करेगा अपना एक नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन।

ट्रांस्पेरेंट डिजाइन वाले स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली कंपनी नथिंग जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Nothing Phone 3a को लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन को लेकर पिछले काफी दिनों से लीक्स सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को कंपनी मार्च के महीने में लॉन्च कर सकती है। नथिंग की तरफ से हाल ही में अपने अपकमिंग इवेंट की डेट का खुलासा किया है जो कि 4 मार्च 2025 को आयोजित होगा। लीक्स की मानें तो कंपनी इस इवेंट में Nothing Phone 3a को लॉन्च कर सकती है।

आपको बता दें कि अभी नथिंग की तरफ से 4 मार्च को होने वाले लॉन्च इवेंट में पेश किए जाने वाले स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन ऐसी लीक्स आ रही हैं कि इसमें Nothing Phone 3a सीरीज को लॉन्च किया जा सकता है। इसमें कंपनी Nothing Phone 3a और Nothing Phone 3a Plus को अनाउंस कर सकती है। अगर आप नथिंग फोन 3a को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो बता दें लॉन्च से पहले ही इसके लीक्स सामने आ गए हैं। 

Nothing Phone 3a के फीचर्स हुए लीक

मार्केट में दस्तक देने से पहले ही Nothing Phone 3a के स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। इस स्मार्टफोन में आपको 6.8 इंच का फुल एचडी प्लेस एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। कंपनी इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट दिया जा सकता है। अगर आप फोटोग्राफी करते हैं तो आपको इस फोन में टेलीफोटो लेंस देखने को भी मिलेगा। लीक रिपोर्ट की मानें तो फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर मिल सकता है।

Nothing Phone 3a की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें तो इसमें 50MP का 2X टेलिफोटो लेंस दिया जा सकता है। कैमरे में बेहतर स्टैबलाइजेशन के लिए OIS का सपोर्ट दिया जा सकता है। इस अपकमिंग फोन में आपको वही कैमरा सेटअप मिल सकता है जो OnePlus 13R में दिया गया है। हालांकि आपको कैमरा सेंसर में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। अपकमिंग फोन के प्लस मॉडल में आपको रेीस्कोप टेलीफोटो लेंस मिल सकता है।

दो स्टोरेज वेरिएंट में हो सकते हैं लॉन्च

Nothing Phone 3a के सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसमें आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है। इसमें फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा जो कि 45W की हो सकती है। आपको बता दें कि Nothing Phone 3a को दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है। वहीं दूसरा वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। यह Android 15 पर बेस्ड Nothing OS 3.1 पर रन करेगा। इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S25 सीरीज में आने वाला है नया स्मार्टफोन, सैमसंग ने फैंस की करा दी मौज

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement