Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

OnePlus 12 होगा कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन, रियर में मिलेगा 50MP+50MP+64MP का सेटअप

Oneplus 12 को लेकर कई लीक्स सामने आ चुके हैं। इस स्मार्टफोन को लॉन्च होने में अभी कुछ वक्त है लेकिन मार्केट में अभी से इसकी चर्चा होने लगी है। कंपनी यूजर्स को Oneplus 12 में तगड़े फीचर्स दे सकती है।

Gaurav Tiwari Written By: Gaurav Tiwari
Published on: May 28, 2023 9:47 IST
oneplus 12, oneplus 12 specifications, oneplus 12 camera, oneplus 11, वनप्लस 12- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो वनप्लस अपनी अगली सीरीज में यूजर्स को कई प्रीमियम फीचर्स देने वाली है।

Oneplus launch date in India: प्रीमियम स्मार्टफोन मेकर कंपनी वनप्लस ने अभी कुछ महीने पहले OnePlus 11 को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में वनप्लस की तरफ से गजब के फीचर्स दिए गए थे। अब ऐसी खबर सामने आ रही है कि कंपनी एक नई सिरीज पर काम कर रही है। कंपनी Oneplus 12 को आने वाले कुछ महीने में लॉन्च कर सकती है। Oneplus 12 एक कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन होगा। इस न्यू सीरीज के फीचर्स को लेकर कई लीक्स भी सामने आ चुकी हैं। 

Oneplus 12 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। इस स्मार्टफोन के कैमरा, प्रोसेसर और डिस्प्ले के साथ साथ बैटरी को लेकर नई जानकारी सामने आई है। लीक्स की मानें तो Oneplus 12 में कंपनी सबसे बड़ा बदलाव इसके कैमरे में करने वाली है। यूजर्स को इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 50MP+50MP+64MP के सेंसर दिए जा सकते हैं। इस बात की जानकारी फेमस टिप्सटर की तरफ से किए गए एक ट्वीट से सामने आई है। 

Oneplus 12 के स्पेसिफिकेशन्स

  1. वनप्लस 12 में यूजर्स को 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। डिस्प्ले OLED पैनल वाला होगा।
  2. डिस्प्ले अल्ट्रा क्यूएचडी के साथ आएगा जिसमें 120Hz के रिफ्रेश रेट का सपोर्ट होगा। 
  3. Oneplus 12 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा। 
  4. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा स्लाट होगा जिसमें 50MP+50MP+64MP के सेंसर होंगे। 
  5. ग्राहकों को इस प्रीमियम स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी मिलेगी। 
  6. इस स्मार्टफोन को 100W की फास्ट चार्जिंग के साथ कुछ ही मिनट में चार्ज किया जा सकता है। 

OnePlus Launch Date and Price

Oneplus 12 को लेकर कंपनी की तरफ से अभी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। इसको लेकर जो भी बाते सामने आई हैं वो सब लीक्स हैं। फिलहाल अभी इस समार्टफोन को लॉन्च होने में काफी टाइम है। माना जा रहा है कि वनप्लस इस नई सिरीज को दिसंबर तक लॉन्च कर सकती है। अगर इसकी प्राइसिंग की बात करें तो यह प्रीमियम सेगमेंट का स्मार्टफोन है तो यह थोड़ा महंगा हो सकता है। कंपनी इसे 50 हजार से अधिक की प्राइस रेंज में लॉन्च कर सकती है। 

यह भी पढ़ें-  Vivo Y02T की सेल हुई शुरू, कंपनी ने चुपके से ऑफलाइन रिटेल मार्केट में किया लॉन्च

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement