Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Poco C61 की कीमत लॉन्च से पहले लीक, 10 हजार से कम में आएगा तगड़े फीचर वाला स्मार्टफोन

Poco C61 की कीमत लॉन्च से पहले लीक, 10 हजार से कम में आएगा तगड़े फीचर वाला स्मार्टफोन

Poco C61 को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। पोको का यह अल्ट्रा बजट स्मार्टफोन 10,000 रुपये से कम कीमत में आएगा। फोन की कीमत लॉन्चिंग से पहले लीक हो गई है। साथ ही, फोन के कई फीचर्स भी सामने आए हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Mar 22, 2024 9:52 IST, Updated : Mar 22, 2024 9:52 IST
Poco C61- India TV Hindi
Image Source : FILE Poco C61 की कीमत लॉन्च से पहले लीक

POCO X6 Neo को पिछले दिनों भारत में लॉन्च किया गया है। पोको का एक और सस्ता स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। इस फोन के कई फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। भारत में इसे POCO C61 के नाम से लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन पिछले साल आए बजट फोन POCO C51 को रिप्लेस करेगा। ऐसा कहा जा रहा है कि पोको का यह स्मार्टफोन Redmi A3 का रीब्रांड वर्जन होगा। इस स्मार्टफोन को अगले महीने यानी अप्रैल 2024 में भारत में पेश किया जाएगा। लॉन्चिंग से पहले इसकी कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है।

पोको के इस अल्ट्रा बजट स्मार्टफोन की कीमत पिछले साल लॉन्च हुए Poco C51 की तरह ही 10 हजार रुपये से कम होगी। इस फोन के रेंडर्स भी सामने आए हैं, जिनमें फोन का डिजाइन देखा जा सकता है। पोको का यह स्मार्टफोन सर्कुलर रिंग वाले कैमरे के साथ आएगा। साथ ही, फोन के फ्रंट में ट्रेडिशनल वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन दिया जाएगा। फोन के रेंडर में इसके चारों तरफ मोटे बेजल्स देखे जा सकते हैं। वहीं, नीचे का चिन ज्यादा मोटा दिख रहा है।

लॉन्च से पहले कीमत लीक

POCO C61 को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB में पेश किया जा सकता है। फोन की शुरुआती कीमत 7,499 रुपये हो सकती है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 8,499 रुपये में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसके फीचर्स Redmi A3 की तरह ही होंगे।

POCO C61 के फीचर्स

  1. POCO C61 में 6.71 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले मिल सकता है, जो 90Hz हाई रिफ्रेश रेट और 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा।
  2. पोको के इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा, जो इसे टूटने से बचाएगा। इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
  3. POCO C61 में MediaTek Helio G36 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके साथ 6GB RAM और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज तक का सपोर्ट मिलेगा।
  4. पोको के इस स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 50MP का मेन और 0.08MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का कैमरा दिया जाएगा।
  5. यह स्मार्टफोन 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ आएगा, जिसके साथ 10W USB Type C वायर्ड चार्जिंग फीचर मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए पोको के इस फोन में 3.5mm ऑडियो जैक, डुअल 4G सिम कार्ड जैसे फीचर्स मिलेंगे।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement