Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Realme का 10001mAh बैटरी वाला फोन आज भारत होगा लॉन्च, जानें सबकुछ

Realme का 10001mAh बैटरी वाला फोन आज भारत होगा लॉन्च, जानें सबकुछ

Realme P4 Power आज यानी 29 जनवरी 2026 को भारत में लॉन्च होगा। यह 10,001mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च होने वाला पहला फोन है। फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक लीक हो गई है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 29, 2026 07:07 am IST, Updated : Jan 29, 2026 07:07 am IST
Realme P4 Power, 10001mAh battery smartphone- India TV Hindi
Image Source : REALME/FLIPKART रियलमी का 10001mAh बैटरी वाला फोन

Realme का 10001mAh बैटरी वाला धांसू फोन आज यानी 29 जनवरी को भारत में लॉन्च हो गया है। यह भारत में लॉन्च होने वाला अब तक का सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन है। कंपनी ने इस फोन के कई फीचर्स आधिकारिक तौर पर कंफर्म भी कर दिए हैं। साथ ही, यह फोन iPhone 17 Pro की तरह भगवे कलर में लॉन्च किया जाएगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर भी फोन की कई डिटेल्स और तस्वीरें रिवील की गई है।

रियलमी का यह फोन Realme P4 Power 5G के नाम से लॉन्च किया जाएगा। इस फोन का लॉन्च इवेंट कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट के अलावा रियलमी के यूट्यूब चैनल पर आयोजित किया जाएगा। अगर, आप भी इस फोन का लॉन्च इवेंट देखना चाहते हैं तो कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया चैनल पर जा सकते हैं।

Realme P4 Power 5G की कितनी होगी कीमत?

रियलमी के इस फोन की कीमत 20,000 रुपये की प्राइस रेंज में हो सकती है। इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल Realme P4 की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है। इस फोन को 6GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में पेश किया गया है। रियलमी की इस सीरीज के 10,001mAh बैटरी वाले फोन को भी 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है।

Realme P4 Power 5G के फीचर्स (संभावित)

रियलमी का यह फोन 6.77 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। फोन का डिस्प्ले HyperGlow फीचर को सपोर्ट कर सकता है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलेगा। रियलमी के इस फोन में MediaTek Dimensity 7400 Ultra चिपसेट मिल सकता है। फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। फोन की रैम और स्टोरेज को एक्सपेंड किया जा सकता है।

इस फोन में 10,001mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी। इसके साथ 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग मिलेगा। इसके अलावा यह 27W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। कंपनी का यह फोन सिलिकन कार्बन बैटरी के साथ आएगा, जिसकी वजह से फोन का वजन महज 219 ग्राम रहेगा और फोन की मोटाई भी ज्यादा नहीं है। इस फोन को Android 16 पर बेस्ड Realme UI के साथ पेश किया जा सकता है।

Realme P4 Power के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलेगा। इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी के इस फोन में 16MP का कैमरा मिलेगा। फोन के बैक में कैमरा मॉड्यूल के साथ एक Dart लाइट दी जाएगी, जो चार्जिंग के दौरान ब्लिंक करेगी। इस फोन को तीन कलर ऑप्शन- ट्रांस सिल्वर, ट्रांस ऑरेंज और ट्रांस ब्लू में पेश किया जाएगा।

Realme P4 Power संभावित फीचर्स
डिस्प्ले 6.77 इंच, AMOLED, 144Hz
प्रोसेसर MediaTek Dimesity 7400 Ultra 5G
स्टोरेज 8GB, 128GB
बैटरी 10,001mAh, 80W
कैमरा 50MP + 8MP, 16MP
OS Android 16, Realme UI 7

यह भी पढ़ें - Google Photos में आया नया AI फीचर, अब बोलकर फोटो कर पाएंगे एडिट, क्या आपने किया ट्राई?

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement