Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Vivo X200 Ultra में भी मिलेगा iPhone 16 वाला जबरदस्त फीचर, ऑनलाइन लीक हुई डिटेल्स

Vivo X200 Ultra में भी मिलेगा iPhone 16 वाला जबरदस्त फीचर, ऑनलाइन लीक हुई डिटेल्स

स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो बहुत जल्द Vivo X200 Ultra को लॉन्च कर सकती है। इसको लेकर पिछले काफी समय से लीक्स सामने आ रही हैं। अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर अब एक बड़ी अपडेट सामने आई है। लीक्स की मानें तो वीवो इसे ऐप्पल आईफोन 16 के फीचर के साथ लॉन्च कर सकता है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Feb 23, 2025 06:15 am IST, Updated : Feb 23, 2025 06:15 am IST
Vivo X200 Ultra launch expected in April, apple iPhone 16 like action button- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो वीवो जल्द लॉन्च कर सकता है अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन।

स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो के अपकमिंग फोन Vivo X200 Ultra को लेकर पिछले काफी समय से खबरें सामने आ रही हैं। लॉन्च से पहले ही यह स्मार्टफोन सुर्खियों में बना हुआ है। कई सारी सर्टिफिकशन वेबसाइट पर स्मार्टफोन को स्पॉट भी किया जा चुका है। अब वीवो के इस अपकमिंग फोन को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक Vivo X200 Ultra को कंपनी iPhone 16 सीरीज के साथ लॉन्च कर सकती है।

Vivo X200 Ultra की कई सारी डिटेल्स सामने आ चुकी हैं। अब फेमस टिप्स्टर  Digital Chat Station की तरफ से Weibo पोस्ट पर इसको लेकर बड़ा खुलासा किया गया है। लीक्स की मानें तो वीवो के इस स्मार्टफोन iPhone 16 की तरह एक्शन बटन फीचर मिल सकता है। यह फीचर यूजर्स के कई सारे काम को आसान कर देगा।

एक्शन बटन से होंगे कई सारे काम

Vivo X200 Ultra में ऐक्शन बटन की प्लेसमेंट फ्रेम में राइट साइट के बॉटम पर हो सकती है। इस बटन की मदद से यूजर्स फोटो क्लिक करने के साथ फोटो को भी कैप्चर कर सकेंगे। आपको बता दें कि टेक जायंट ऐप्पल अपने iPhone 15 Pro और iPhone 16 सीरीज में एक्शन बटन देता है जिसका इस्तेमाल कैमरा ऐप ऑन करने, DND मोड को एक्टिव करने के साथ दूसरे कई सारे काम के लिए किया जाता है। 

मिलेगा पॉवरपुल चिपसेट

Digital Chat Station के मुताबिक Vivo X200 Ultra में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ 50-50 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर होंगे। परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में पॉवरफुल  MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट दिया जा सकता है।

 IP65 IP68 और IP69 रेटिंग से होगा लैस

Vivo X200 Ultra एक प्रीमियम और फ्लैगशिप स्मार्टफोन होने वाला है इसलिए इसमें 24GB तक की LPDDR5X रैम के साथ 2TB तक की स्टोरेज दी जा सकती है। स्मार्टफोन में 6.8 इंच का 2K LTPO OLED डिस्प्ले मिल सकती है। वीवो का यह स्मार्टफोन IP65 IP68 और IP69 रेटिंग से लैस होगा। इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 90W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी।

यह भी पढ़ें- Starlink को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के लिए नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement