Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. आपका स्मार्टफोन हैक होने से बचा सकते हैं ये तरीके, सरकार ने दी सलाह

आपका स्मार्टफोन हैक होने से बचा सकते हैं ये तरीके, सरकार ने दी सलाह

Smartphone को हैक होने से बचाने के लिए अमेरिकी सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में यूजर्स से कुछ चीजों को फॉलो करने के लिए कहा है, ताकि ऑनलाइन फ्रॉड, डेटा लीक आदि से बचा जा सके।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jun 07, 2024 6:15 IST, Updated : Jun 07, 2024 6:15 IST
Smartphone Hack- India TV Hindi
Image Source : FILE Smartphone Hack

स्मार्टफोन हमारी जरूरत बन गया है। कॉलिंग से लेकर बैंकिंग, गेमिंग, पेमेंट और शॉपिंग आदि करने के लिए भी हम अपने फोन का यूज करते हैं। ऐसे में अगर आपका स्मार्टफोन हैक हो जाए तो आपके लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है। हैकर्स आपकी गाढ़ी कमाई को उड़ा सकते हैं। यही नहीं, आपके पर्सनल डेटा की चोरी करके भी हैकर्स कमाई कर सकते हैं। ऐसे में आपको कुछ तरीक अपनाने होंगे, ताकि आपका स्मार्टफोन हैकर्स के निशाने पर न आ सके।

इन तरीकों को करें फॉलो

हाल ही में अमेरिकी सरकार ने सभी स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक सिक्योरिटी एडवाइस जारी की है, ताकि हैकर्स से बचा जा सके। आइए, जानते हैं सरकार ने क्या सलाह दी है..

- सरकार ने यूजर्स से कहा है कि वो अपने स्मार्टफोन को समय-समय पर अपडेट करते रहे, ताकि फोन की सिक्योरिटी मजबूत हो सके।

- इसके अलावा यूजर्स को अपने स्मार्टफोन को बीच-बीच में रिस्टार्ट करते रहना चाहिए, ताकि हैकर्स का कनेक्शन ब्रेक हो सके और आपका निजी डेटा की चोरी होने से बचा जा सके।
- इसके अलावा सरकार ने बताया कि आपको ऐसे किसी भी थर्ड पार्टी ऐप्स या किसी ऐसे फीचर का यूज नहीं करना चाहिए, जो आपसे गैरजरूरी परमिशन की मांग करे।
- फोन की सेटिंग्स में जाकर हर ऐप्स की परमिशन को लिमिट कर दें। यानी कि ऐप को तभी फोन के माइक्रोफोन, कैमरा आदि की परमिशन मिले, जब आप यूज कर रहे हो। बैकग्राउंड में ऐप को किसी भी चीज की परमिशन न मिल सके और आपका निजी डेटा चोरी न हो सके।
- वहीं, सरकार ने यूजर्स को पब्लिक वाई-फाई और चार्जिंग स्टेशन का इस्तेमाल, जबतक बेहद जरूरी न हो करने के लिए मना किया है।
- इसके अलावा यूजर्स के स्मार्टफोन में ब्लूटूथ और वाई-फाई लगातार ऑन न रहे। वाई-फाई और ब्लूटूथ ऑन होने पर हैकर्स डिवाइस में इनके जरिए एंटर कर सकते हैं। जब डिवाइस के लिए कनेक्टिविटी का स्कोप नहीं बचेगा, तो हैक करना मुश्किल होगा।
- यही नहीं, फोन में किसी अननोन सोर्स से ऐप डाउनलोड न करें। साथ ही, मैसेज और ई-मेल में किसी अनजान सोर्स से आने वाले किसी भी लिंक को ओपन न करें।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement