Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. बिना इंटरनेट के भी कर सकेंगे UPI पेमेंट, बस रट लें यह सीक्रेट कोड

बिना इंटरनेट के भी कर सकेंगे UPI पेमेंट, बस रट लें यह सीक्रेट कोड

आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है कि आपको UPI पेमेंट करनी हो और इंटरनेट काम न कर रहा है या फिर मोबाइल डेटा खत्म हो गया है। हम आपको एक ऐसे सीक्रेट कोड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे डायल करने के बाद आप बिना इंटरनेट के भी UPI पेमेंट कर सकेंगे।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Sep 02, 2024 18:48 IST, Updated : Sep 02, 2024 18:48 IST
UPI Payment without internet- India TV Hindi
Image Source : FILE UPI Payment without internet

UPI सर्विस भारत में 2016 में लॉन्च हुई थी। इसके बाद से भारत ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। हाल में जारी NPCI की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने UPI पेमेंट के मामले में चीन और अमेरिका जैसे देश को काफी पीछे छोड़ दिया है। भारत का UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस चीन के Alipay और अमेरिका के PayPal को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारत ने 2023 में प्रति सेकेंड 3,729 UPI ट्रांजेक्शन का नया रिकॉर्ड बना दिया है।

UPI पेमेंट करते समय कई बार यूजर्स को खराब इंटरनेट का सामना करना पड़ता है। इसके लिए NPCI ने पिछले दिनों बिना इंटरनेट के UPI पेमेंट करने की सुविधा शुरू की थी। अगर, आप भी कहीं ऐसी जगह हैं जहां इंटरनेट की सुविधा नहीं है या आपका मोबाइल डेटा खत्म हो गया है, फिर भी आप अपने फोन से UPI पेमेंट कर सकेंगे। इसके लिए आपको एक सीक्रेट कोड याद करना होगा और कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

याद रख लें यह सीक्रेट कोड

UPI पेमेंट सर्विस लेने के लिए सबसे अहम बात यह है कि आपका मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदि बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट का इस्तेमाल UPI ID क्रिएट करने के लिए किया गया हो। अगर, आपका मोबाइल नबंर UPI अकाउंट से लिंक है, तो ही आप इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। अपने मोबाइल नंबर के साथ UPI ID क्रिएट करने के लिए आप किसी भी पेमेंट ऐप या BHIM UPI ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। UPI ID क्रिएट होने के बाद आप ऑनलाइन और ऑफलाइन UPI पेमेंट की सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

- ऑफलाइन UPI पेमेंट करने के लिए आपको एक सीक्रेट USSD Code '*99#' याद रखना होगा।

- इस कोड को अपने फोन के डायल पैट पर टाइप करें और कॉलिंग वाला बटन दबा दें।
- इसके बाद स्क्रीन पर आपको Welcome to *99# का मैसेज आएगा। इस मैसेज के साथ आए Ok को टैप करें।
- अगले पेज पर आपको कई ऑप्शन मिलेंगे, जिनमें Send Money, Request Money, Check Balance, My Profile, Pending Request, Transactions और UPI PIN शामिल हैं।
- इनमें से आपको पेमेंट करने के लिए Send और पेमेंट रिसीव करने के लिए Request Money वाला ऑप्शन चुनना होगा।

UPI Payment without internet

Image Source : FILE
UPI Payment without internet

- फिर आपको Mobile Number, UPI ID आदि विकल्प में मिलेंगे।
- इनमें से किसी एक का चुनाव करके आगे बढ़ें।
- फिर आपको जिसे UPI पेमेंट करना है उसकी डिटेल्स दर्ज करने के बाद अगले पेज पर जाना होगा।
- यहां अपना UPI पिन दर्ज करें और इस तरह से आप ऑफलाइन UPI पेमेंट सर्विस कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें - iPhone 17 Pro Max होगा अब तक का सबसे दमदार फोन, रैम समेत कई डिटेल्स आए सामने

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement