Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. WhatsApp की सीक्रेट ट्रिक, बिना ऐप ओपन किए ही कर पाएंगे चैटिंग, जानें तरीका

WhatsApp की सीक्रेट ट्रिक, बिना ऐप ओपन किए ही कर पाएंगे चैटिंग, जानें तरीका

WhatsApp का इस्तेमाल दुनिया के करोड़ों यूजर्स करते हैं। मेटा के इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में एक ऐसा सीक्रेट फीचर मिलता है, जिसके जरिए आप बिना ऐप ओपन किए ही चैटिंग कर सकते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Sep 15, 2024 17:02 IST, Updated : Sep 15, 2024 17:02 IST
WhatsApp- India TV Hindi
Image Source : FILE WhatsApp

WhatsApp भारत ही नहीं दुनियाभर में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है। भारत में इस ऐप के 55 करोड़ से ज्यादा डेली एक्टिव यूजर्स हैं। वहीं, दुनियाभर में इसके डेली एक्टिव यूजर्स की संख्यां 221 करोड़ से भी ज्यादा हैं। ऐसे में इस ऐप में आने वाले किसी भी नए फीचर का फायदा करोड़ो यूजर्स को मिलता है। Meta के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के जरिए न सिर्फ आप चैटिंग कर सकते हैं, बल्कि इसके जरिए आप फ्री में ऑडियो और वीडियो कॉल का भी लाभ उठा सकते हैं।

Meta अपने इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के लिए लगातार नए फीचर्स लाता रहता है। ये फीचर्स यूजर्स की डिमांड के आधार पर ऐप में जोड़े जाते हैं। वाट्सऐप में ऐसा ही एक सीक्रेट फीचर हाल के दिनों में जोड़ा गया है। इस फीचर के जरिए आप बिना ऐप ओपन किए ही अपने खास दोस्तों और चाहने वालों से चैटिंग कर सकते हैं। 

वाट्सऐप का यह फीचर फिलहाल केवल Android प्लेटफॉर्म के लिए ही लाया गया है। इस फीचर के जरिए आप जिस कॉन्टैक्ट के साथ सबसे ज्यादा बातचीत करते हैं उनसे चैटिंग करने के लिए आपको ऐप ओपन करने की जरूरत नहीं होगी। आप उस कॉन्टैक्ट के चैट का शॉर्टकट बना सकते हैं और अपने फोन की होम स्क्रीन से ही डायरेक्ट चैटिंग कर सकते हैं।

ऐसे करें यूज

WhatsApp के इस सीक्रेट फीचर को यूज करने के लिए आपको सबसे पहले ऐप ओपन करना होगा।

इसके बाद आपको उस कॉन्टैक्ट की चैट पर जाना होगा, जिसका आप शॉर्टकट बनाना चाहते हैं।

WhatsApp

Image Source : FILE
WhatsApp

कॉन्टैक्ट के पर जाने के बाद आपको लॉन्ग प्रेस करना होगा।

इसके बाद ऊपर दाहिनी तरफ दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करें और Add Chat Shortcut पर टैप करें।

WhatsApp

Image Source : FILE
WhatsApp

यहां आपको चैट का शॉर्टकट जोड़ने के लिए Ok पर टैप करके कन्फर्मेशन करना होगा।

इसके बाद आपके उस कॉन्टैक्ट का शॉर्टकट होम स्क्रीन पर दिखेगा।

WhatsApp

Image Source : FILE
WhatsApp

आपको जब भी चैटिंग करनी होगी, आप ऐप को बिना ओपन किए शॉर्टकट पर टैप करके बातचीत शुरू कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Jio लाया धमाकेदार ऑफर, फ्री में दे रहा 365 दिन वाला रिचार्ज, बस करना होगा यह काम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement