Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. संभल में मस्जिद के पास पुलिस चौकी को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने PM मोदी से किया सवाल, जानिए क्या कहा

संभल में मस्जिद के पास पुलिस चौकी को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने PM मोदी से किया सवाल, जानिए क्या कहा

संभल में मस्जिद के पास बनाई जा रही पुलिस चौकी को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी से सवाल किया है। उन्होंने कहा कि आप शेखों को बुलाएं और दिखाएं कि आपकी सरकार संभल में क्या कर रही है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jan 01, 2025 11:54 pm IST, Updated : Jan 02, 2025 06:32 am IST
असदुद्दीन ओवैसी- India TV Hindi
Image Source : PTI असदुद्दीन ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार आरोप लगाए हैं। ओवैसी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मस्जिद के पास बनाई जा रही पुलिस चौकी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया। उन्होंने पूछा कि क्या प्रधानमंत्री मोदी, कुवैत के उन नेताओं को दिखा सकते हैं कि उनकी सरकार किस प्रकार वक्फ भूमि पर पुलिस चौकी का निर्माण कर रही है, जिनसे उन्होंने हाल ही में मुलाकात की थी।

वक्फ भूमि पर निर्माण का आरोप

हैदराबाद में एक कार्यक्रम में ओवैसी ने आरोप लगाया कि संभल में जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी का निर्माण वक्फ भूमि पर किया जा रहा है। हालांकि, जिलाधिकारी ने वक्फ भूमि पर चौकी बनाए जाने के आरोप से इनकार किया है। असदुद्दीन ओवैसी  ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत गए थे। वह कुवैत के शेखों को गले लगा रहे थे। आप शेखों को बुलाएं और दिखाएं कि आपकी सरकार संभल में क्या कर रही है।"

संभल के जिलाधिकारी का दावा

इसके जवाब में संभल के जिलाधिकारी ने यह दावा किया है कि किसी भी प्रामाणिक और कानूनी दस्तावेज के बिना यह साबित नहीं किया जा सकता कि जमीन वक्फ की है। जिलाधिकारी ने इस आरोप को नकारते हुए कहा कि पुलिस चौकी का निर्माण कानूनी रूप से किया जा रहा है और यह किसी धार्मिक भूमि पर नहीं बन रही है।

"अधिकारियों का रवैया बीजेपी सरकार के पक्ष में"

ओवैसी ने यह भी कहा कि जिलाधिकारी के बयान में साफ तौर पर यह नजर आता है कि वह उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के निर्देशों पर काम कर रहे हैं। उनका आरोप है कि अधिकारियों का यह रवैया बीजेपी सरकार के पक्ष में है और वह मुस्लिम समुदाय की धार्मिक और संपत्ति अधिकारों का उल्लंघन कर रहे हैं। दरअसल, पुलिस चौकी का निर्माण 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा के बाद की गई सुरक्षा उपायों के तहत प्रस्तावित किया गया था। यह चौकी संभल थाना अंतर्गत काम करेगी। (भाषा इनपुट)

ये भी पढ़ें-

भोपाल गैस कांड: 40 साल बाद ठिकाने लगेगा जहरीला कचरा, काम में लगे 200 से ज्यादा मजदूर; हजारों लोगों ने गंवाई थी जान

ब्रह्मपुत्र नदी पर विश्व का सबसे बड़ा बांध बनाने जा रहा है चीन, प्रस्ताव पर असम के CM ने जताई चिंता

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। तेलंगाना से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement