कन्नौज के हसेरन क्षेत्र से रिश्तों को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है। ग्राम भूड़पूर्वा के रहने वाले करीब 80 वर्षीय बाबूराम अपनी पत्नी कमलेश कुमारी के साथ डीएम कार्यालय पहुंचे, हाथ में इच्छा मृत्यु का पोस्टर था और आंखों में आंसू। बुजुर्ग दंपत्ति का आरोप है कि जिस बेटे को उन्होंने कर्ज लेकर पढ़ाया, आज वही बेटा जमीन हड़पने के लिए उनकी जान का दुश्मन बन गया है।
क्या है पूरा मामला?
मामला कन्नौज जिले के हसेरन क्षेत्र के भूड़पूर्वा का है है। बुजुर्ग दंपत्ति चलने में भी असमर्थ हैं लेकिन हाथ में इच्छा मृत्यु का पोस्टर लेकर डीएम के दरबार में पहुंचे और रो-रोकर मदद के लिए गुहार लगाने लगे। बुजुर्ग ने बताया कि उनका सबसे छोटा बेटा देवेंद्र सिद्धार्थ नगर जिले में लेखपाल बन गया है। वह मेरी 30 बीघा से ज्यादा जमीन पर कब्जा करना चाहता है और आए दिन मारपीट करता है। जिस बेटे को बड़ी मिन्नतों से पैदा किया, कर्ज लेकर पढ़ाया-लिखाया और नौकरी दिलवाई। अब वही बेटा प्रॉपर्टी के लिए उनकी जान का दुश्मन बन गया है।
उन्होंने रोते हुए बताया कि बेटे ने हमारा जीना मुश्किल कर दिया है, इसलिए हम लोग यह इच्छा मृत्यु मांगने आए हैं। बुजुर्ग दंपति ने रो-रोकर डीएम से मदद की गुहार लगाई है। डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने मामले में जांच और मदद का भरोसा दिया है।
(रिपोर्ट- सुरजीत)
यह भी पढ़ें-
दिल दहलाने वाली हैवानियत: दबंगों ने बुजुर्ग व्यापारी पर छोड़ा पिटबुल कुत्ता, घटना CCTV में कैद