नोएडाः ग्रेटर नोएडा के डेल्टा 1 सेक्टर में घरों में पीने के पानी की आपूर्ति में सीवर का गंदा पानी मिलने से कई लोग बीमार पड़ गए हैं। निवासियों का आरोप है कि तीन दिनों तक लगातार शिकायत के बावजूद जिम्मेदार विभाग ने इस गंभीर समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया।
आरडब्ल्यूए उपाध्यक्ष पंकज नागर ने बताया कि पिछले तीन दिनों से सेक्टर में पीने के पानी के साथ सीवर का पानी मिलकर आ रहा है। इस संबंध में प्राधिकरण में कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने यह भी बताया कि पहले भी ऐसी स्थिति में लोग बीमार होकर अस्पताल में भर्ती हुए थे।
गंदा पानी पीने से कई लोग बीमार
डेल्टा निवासी विजय सिंह ने बताया कि पिछले तीन दिनों से सप्लाई का पानी बिल्कुल पीला और गंदा आ रहा है। उनके घर में भी बच्चे उल्टी और दस्त की समस्या से बीमार हुए हैं। रुक्मणी सिंह भाटी ने भी पानी से बदबू आने और बच्चों के बीमार होने की बात कही। निवासियों के अनुसार, इस दूषित पानी के कारण कई लोगों को उल्टी, दस्त, सिरदर्द और बुखार जैसी दिक्कतें आई हैं।
पीने के पानी की लाइन में सीवर लाइन का पानी
वहीं प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को प्राधिकरण और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कई स्थानों पर गड्ढे खोदकर जांच की और पानी के नमूने भी लिए। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पीने के पानी की लाइन में सीवर लाइन का पानी मिल गया है। उस पैच के बारे में जानकारी कर ली गई है उसको ठीक कर दिया गया। यह दिक्कत एक दो घरों में आई थी। अब फिलहाल पानी सभी घरों में ठीक आ रहा है।

बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के इंदौर और गुजरात के गांधीनगर में गंदा पानी पीने से कई लोग बीमार हो गए थे। इंदौर में तो कई लोगों की जान चली गई थी। फिलहाल ग्रेटर नोएडा में हालात कंट्रोल में है।
रिपोर्ट- राहुल ठाकुर, नोएडा