सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र में हुई हत्या की घटना ने दहला दिया है। यहां कलियुगी माता-पिता ने झूठी इज्जत के खातिर अपने हाथों से ही अपनी बच्ची की जान ले ली। बता दें कि सोनभद्र के थाना घोरावल इलाके में दर्ज हत्या के एक मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मारी गई लड़की के पिता और मां को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई एसपी सोनभद्र के निर्देश और क्षेत्राधिकारी घोरावल के देखरेख में की गई।
अपने हाथों से दबा दिया बेटी का गला
बता दें कि थाना घोरावल में दर्ज हुए हत्या के केस की जांच के दौरान यह साफ हुआ कि मृतका की हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि उसके पिता की तरफ से गला दबाकर की गई थी। पड़ताल में यह भी सामने आया कि घटना के बाद आरोपी पिता ने खुद को पीड़ित दिखाते हुए पुलिस को गुमराह करने के मकसद से झूठा मुकदमा दर्ज कराया, जबकि उसकी पत्नी ने भी इस अपराध में उसका साथ दिया।
इस धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया केस
जान लें कि घोरावल पुलिस ने 9 जनवरी को महुआंव पाण्डेय गांव से आरोपी पिता और उसकी पत्नी को BNS की धारा 103(1), 238, 3(5) के तहत गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
लड़की के पिता ने यूं रची साजिश
पुलिस ने इस मामले में रामलखन उर्फ रवि उर्फ बाठे और उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि लड़की का BF उसके पिता को पसंद नहीं था। वह किसी और लड़के से उसकी शादी करवाना चाहते थे। जब वह नहीं मानी तो पिता ने उसका गला घोंट दिया। इसके बाद खुद को बचान के लिए उन्होंने उसके बॉयफ्रेंड को फंसाने की साजिश रची।
(इनपुट- परमेश्वर दयाल)
ये भी पढ़ें-
KGMU रेप और धर्मांतरण मामले का आरोपी डॉक्टर रमीजूद्दीन गिरफ्तार, पुलिस ने 50 हजार रुपये रखा था इनाम
KGMU में लव जिहाद से खलबली! एक्शन में अपर्णा यादव; इन 8 सवालों पर VC से तलब किए जवाब