Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बेटी शादी के लिए नहीं मानी तो यूं शातिर तरीके से मारकर BF को दिया फंसा, इस गलती से खुली पिता की पोल

बेटी शादी के लिए नहीं मानी तो यूं शातिर तरीके से मारकर BF को दिया फंसा, इस गलती से खुली पिता की पोल

सोनभद्र में प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी बेटी की मां-बाप ने कथित तौर पर गला दबाकर जान ले ली। इसके बाद उन्होंने प्रेमी को फंसाने की कोशिश की। लेकिन अब पुलिस ने मृतका के पिता और मां गिरफ्तार कर लिया है।

Edited By: Vinay Trivedi
Published : Jan 10, 2026 02:58 pm IST, Updated : Jan 10, 2026 03:01 pm IST
sonbhadra murder case- India TV Hindi
Image Source : REPORTERS INPUT पिता के मनचाहे लड़के से शादी नहीं की तो लड़की का उसके दुपट्टे से घोंट दिया गला।

सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र में हुई हत्या की घटना ने दहला दिया है। यहां कलियुगी माता-पिता ने झूठी इज्जत के खातिर अपने हाथों से ही अपनी बच्ची की जान ले ली। बता दें कि सोनभद्र के थाना घोरावल इलाके में दर्ज हत्या के एक मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मारी गई लड़की के पिता और मां को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई एसपी सोनभद्र के निर्देश और क्षेत्राधिकारी घोरावल के देखरेख में की गई।

अपने हाथों से दबा दिया बेटी का गला

बता दें कि थाना घोरावल में दर्ज हुए हत्या के केस की जांच के दौरान यह साफ हुआ कि मृतका की हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि उसके पिता की तरफ से गला दबाकर की गई थी। पड़ताल में यह भी सामने आया कि घटना के बाद आरोपी पिता ने खुद को पीड़ित दिखाते हुए पुलिस को गुमराह करने के मकसद से झूठा मुकदमा दर्ज कराया, जबकि उसकी पत्नी ने भी इस अपराध में उसका साथ दिया।

इस धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया केस

जान लें कि घोरावल पुलिस ने 9 जनवरी को महुआंव पाण्डेय गांव से आरोपी पिता और उसकी पत्नी को BNS की धारा 103(1), 238, 3(5) के तहत गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

लड़की के पिता ने यूं रची साजिश

पुलिस ने इस मामले में रामलखन उर्फ रवि उर्फ बाठे और उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि लड़की का BF उसके पिता को पसंद नहीं था। वह किसी और लड़के से उसकी शादी करवाना चाहते थे। जब वह नहीं मानी तो पिता ने उसका गला घोंट दिया। इसके बाद खुद को बचान के लिए उन्होंने उसके बॉयफ्रेंड को फंसाने की साजिश रची।

(इनपुट- परमेश्वर दयाल)

ये भी पढ़ें- 

KGMU रेप और धर्मांतरण मामले का आरोपी डॉक्टर रमीजूद्दीन गिरफ्तार, पुलिस ने 50 हजार रुपये रखा था इनाम

KGMU में लव जिहाद से खलबली! एक्शन में अपर्णा यादव; इन 8 सवालों पर VC से तलब किए जवाब

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement