खत्म हुई किम और ट्रंप की मुलाकात, करीब 50 मिनट तक की बात
Published : Jun 12, 2018 11:05 am IST, Updated : Jun 12, 2018 11:07 am IST
खत्म हुई किम और ट्रंप की मुलाकात, करीब 50 मिनट तक की बात
दोनों नेताओं ने लगभग 12 सेकंड तक हाथ मिलाए। फोटोग्राफर्स के सामने ट्रंप ने अपना हाथ किम जोंग के कंधे पर रख लिया। इसके बाद दोनों नेता उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्र को सुलझाने के प्रयास के तहत मुलाकात के लिए भीतर चले गए।