आज के इस दौर में लगभग हर किसी के हाथ में फोन है। लोगों को जब भी कुछ अतरंगी, अलग या फिर अनोखा दिखता है तो वो उसका वीडियो भी बना लेते हैं और सोशल मीडिया तक पहुंचा भी देते हैं। इसी तरह हमें और आपको सोशल मीडिया पर कई सारे कंटेंट देखने को मिलते हैं और कई वीडियो तो इतने यूनिक होते हैं या फिर इतने सारे लोगों का ध्यान खींच लेते हैं कि वीडियो खूब वायरल भी होता है। आपने भी अब तक खूब सारे वायरल वीडियो देखे होंगे। अभी भी एक ड्राइवर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या नजर आया?
हम जिस वायरल वीडियो की बात कर रहे हैं उसमें नजर आता है कि एक जगह सड़क पर टैंकर पलट गया है। इसके बाद उस टैंकर का ड्राइवर अपने मालिक को फोन करता है। वो फोन करके बहुत ही आराम से बोलता है कि मालिक थोड़ी गलती हो गई। इसके बाद मालिक पूछता है कि क्या हुआ है और यह भी बोलता है कि वो कहीं आया हुआ है तो बाद में बात कर ले तो फिर ड्राइवर कहता है, 'नींद लग गई थी तो गाड़ी पलट गई है रास्ते में थोड़ा।' यह सुनने के बाद मालिक भी टेंशन में आ जाता है मगर वो चिल्लाता नहीं है। ड्राइवर मालिक से कुछ पैसे और उनके आने के लिए बोलता है। आप एक बार खुद वायरल हो रहे पूरे वीडियो को देखिए।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Ravanaroy नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 90 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- लाखों में एक मालिक ऐसा भी और एक ड्राइवर ऐसा भी मिल जाते हैं, थोड़ा थोड़ा करते करते पूरा बता दिया। दूसरे यूजर ने लिखा- अब तो मालिक इंश्योरेंस भी क्लेम नहीं कर पाएगा। तीसरे यूजर ने लिखा- ये बहुत मजेदार है। चौथे यूजर ने लिखा- इस दशक का सबसे कूल मालिक। एक और यूजर ने लिखा- यह स्क्रिप्टेड है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
ये लड़का तो कछुए से भी धीमा निकला, Slow Cycle Race का Video जरा आप भी देखिए
भाई की किस्मत Airplane Mode पर है, वायरल Video देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी



