Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. कार से बुजुर्ग को कुचलता रहा ड्राइवर, Video देख अटक गईं लोगों की सांसें

कार से बुजुर्ग को कुचलता रहा ड्राइवर, Video देख अटक गईं लोगों की सांसें

एक बुजुर्ग के ऊपर दो बार फॉर्च्यूनर गाड़ी चढ़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : May 24, 2024 23:53 IST, Updated : May 24, 2024 23:54 IST
कार से बुजुर्ग को रौंदते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA कार से बुजुर्ग को रौंदते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर लोगों के होश उड़ा देने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद आपको गुस्सा तो आएगा ही साथ में आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चार पहिया चालक ने एक बुजुर्ग के ऊपर 2 बार गाड़ी चढ़ा दी। वीडियो को देख चालक के प्रति लोगों में आक्रोश है। लोग कमेंट कर अपना गुस्सा जता रहे हैं।

वाहन चालक ने बेरहमी से बुजुर्ग को रौंदा

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @BhartiyaMemeOrg नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और यह मामला उत्तर प्रदेश के झांसी के सिप्री बाजार इलाके का बताया गया है। वीडियो में आगे बताया गया है कि एक पतली गली में टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ी वाले ने 70 साल के बुजुर्ग के ऊपर 2 बार गाड़ी चढ़ा दी। वीडियो में साफ तौर पर दिख भी रहा है कि बुजुर्ग सड़क पर चलते हुए जा रहा है, तभी एक शख्स फॉर्च्यूनर गाड़ी को रिवर्स करते हुए पीछे से आता है। जैसे ही गाड़ी पीछे आती है, बुजुर्ग उससे टकराकर गाड़ी के नीचे आ जाते हैं। कुछ फीट तक बुजुर्ग गाड़ी के साथ घसीटते हुए फंसे रहते है। जब थोड़ी देर के लिए गाड़ी रुकती है, तो बुजुर्ग धीरे से गाड़ी से बाहर निकलने का प्रयास करने लगते है। तभी ड्राइवर फिर से गाड़ी को आगे बढ़ते हुए बुजुर्ग के ऊपर गाड़ी को चढ़ा देता है। जब बुजुर्ग दर्द के मारे चीखने लगते हैं तब आस-पास के लोग उनकी आवाज सुनकर उनके पास पहुंचते है और बुजुर्गों को गाड़ी के नीचे से खींचकर निकालते हैं। 

लोगों ने ड्राइवर पर की कार्रवाई करने की मांग

वीडियो को खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा है और बड़ी तदाद में लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है। कई यूजर्स ने इस मामले में ड्राइवर के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने को कहा है। वहीं, कई लोग बुजुर्ग की इस हालत पर भावुक भी हो रहे हैं। 

ये भी पढ़ें:

Video: ये देखिए मार्केट में इलेक्ट्रिक चम्मच भी आ गया, इससे खाएंगे तो मिलेंगे कई फायदे, जानें कितने का है यह Spoon

फैशन शो में मॉडल्स ने ड्रेस क्रॉसिंग कर किया रैंप वॉक, Video देख लोगों ने कहा- मेरा देश बदल रहा है

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement