Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. बेटी की सुरक्षा के लिए बाप ने उसके सिर पर ही लगवा दिया CCTV, पाकिस्तानी लड़की का Video हुआ वायरल

बेटी की सुरक्षा के लिए बाप ने उसके सिर पर ही लगवा दिया CCTV, पाकिस्तानी लड़की का Video हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो इन दिनों बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की अपने सिर पर CCTV कैमरा बांधे घूम रही है। जब लड़की से इसकी वजह पूछी गई तो उसने जो जवाब दिया वह सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Sep 08, 2024 11:38 IST, Updated : Sep 08, 2024 11:38 IST
सिर पर CCTV बांधे घूम रही है लड़की- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA सिर पर CCTV बांधे घूम रही है लड़की

आज कल बढ़ते अपराध को देखते हुए लड़कियों की सुरक्षा एक अहम मुद्दा बनता जा रहा है। माता-पिता अपनी बच्चियों की सुरक्षा को लेकर इस कदर चिंतित रहते हैं कि हर वक्त वे अपनी बेटी का हाल-चाल फोन पर पूछते रहते हैं। अगर वह कहीं बाहर जाती है तो उससे हमेशा लोकेशन ऑन रखने को बोलते हैं। लेकिन पाकिस्तान में एक पिता को अपनी बेटी की ऐसी चिंता हुई कि उसने अपने बेटी के सिर पर CCTV कैमरा ही लगा दिया। इस CCTV कैमरा के जरिए ही बाप अपनी बेटी पर नजर रख पाता है। यह सुनकर आप चौंक गए होंगे लेकिन ये बात सच है और इस बात का खुलासा लड़की ने खुद कैमरे के सामने किया है। जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

लड़की ने बताया आखिर सिर पर क्यों बांधा है CCTV

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि इन दिनों पाकिस्तान की हालत बेहद खराब है। एक तरफ पाकिस्तान आर्थिक संकट से जूझ रहा है तो दूसरी तरफ वहां की महिलाओं की सेफ्टी वहां के लोगों के लिए सबसे परेशानी वाली बात बन चुकी है। पाकिस्तान में लोग अपनी बहू-बेटियों को सुरक्षित नहीं मानते। ऐसे में एक पाकिस्तानी बाप ने अपनी बेटी के सिर पर CCTV कैमरा ही बांध दिया। जब उस लड़की से ऐसा करने की वजह पूछी गई तो लड़की ने जवाब दिया कि उसके वालिद साहब ने यह कैमरा उसकी सुरक्षा को देखते हुए उसके सिर पर बांधा है। लड़की ने आगे बताया कि वह पाकिस्तान के कराची में रहती है और उसके शहर में लड़कियों पर जुल्म होते रहते हैं और उनके पास कोई सबूत नहीं होते तो उन्हें इनसाफ भी नहीं मिल पाता। ऐसी स्थिति में बचने के लिए उसके वालिद साहब ने ये CCTV कैमरा उसके सिर पर बांधा है। ताकि जब भी वह घर से बाहर निकले, उसके अब्बू उस पर नजर रख सकें। अगर कोई हमला या हादसा हो जाए तो उन्हें इस बात की तत्काल जानकारी मिल जाएगी।

पाकिस्तान में लड़कियों का जीना हुआ मुहाल

जब लड़की से आगे पूछा गया कि क्या आपके अब्बू को इस कदर आपकी फिक्र है? तो इस पर लड़की ने बताया कि उसके वालिद इसी कैमरे के जरिए हमेशा उस पर नजर रखते हैं। ताकि मैं सुरक्षित महसूस कर सकूं। इस वायरल वीडियो को देख यह समझ आ रहा कि पाकिस्तान में लड़कियों की सुरक्षा का बहुत ही बुरा हाल है। वहां की कानून व्यवस्था अब किसी काम की नहीं रही। जबकि कराची पाकिस्तान के सबसे बड़े शहरों में से एक है। इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @gharkekalesh नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। 

ये भी पढ़ें:

वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए लोको पायलटों के बीच हुई मारामारी, Video देख हैरान रह गई पब्लिक

ट्रैफिक जाम में किसी ने ऑर्डर कर दिया खाना, बारिश में भीगता डिलीवरी बॉय खोज-खोजकर हुआ परेशान, Video देख भड़के लोग

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement