Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. गणतंत्र दिवस के मौके पर वायरल हो रहे मंदसौर के '26 जनवरी टेलर', जानें क्या है अनोखे नाम के पीछे की कहानी

गणतंत्र दिवस के मौके पर वायरल हो रहे मंदसौर के '26 जनवरी टेलर', जानें क्या है अनोखे नाम के पीछे की कहानी

26 टेलर को अक्सर शपथ पत्र देकर यह साबित करना पड़ता है कि यह उनका असली नाम है। इसी वजह से वह अक्सर अपना आईडी कार्ड टांगकर रखते हैं। वह अपने नाम पर गर्व महसूस करते हैं।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 25, 2026 05:21 pm IST, Updated : Jan 25, 2026 05:21 pm IST
26 January tailor- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT 26 जनवरी टेलर

मध्य प्रदेश के मंदसौर में इन दिनों 26 जनवरी टेलर चर्चा में बने हुए हैं। वह एक स्कूल में सरकारी कर्मचारी हैं और हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर उनका नाम चर्चा का विषय बन जाता है। उनकी उम्र 60 साल हो चुकी है, लेकिन आज भी उन्हें शपथ पत्र देकर अपना असली नाम साबित करना पड़ता है। पिता ने उनका नाम ही 26 जनवरी टेलर रखा था। इसी वजह से सरकारी कर्मचारियों और अन्य लोगों को भी यह यकीन करना मुश्किल होता है कि 26 जनवरी उनका असली नाम है।

26 जनवरी महज एक तारीख है, लेकिन भारतीय नागरिकों के लिए इसका खास महत्व है। इस दिन हमारा संविधान लागू हुआ था, जो हमें सारे अधिकार देता है। हालांकि, मंदसौर की स्कूल के इस कर्मचारी के लिए 26 जनवरी ही उसकी पहचान है। इस सरकारी कर्मचारी का नाम ही देश के राष्ट्रीय पर्व से जुड़ा हुआ है।

26 January Tailor

Image Source : REPORTER INPUT
26 जनवरी टेलर

डाइट कॉलेज में है पोस्टिंग

मंदसौर जिले के डाइट कॉलेज में भृत्य के पद पर पदस्थ कर्मचारी का नाम 26 जनवरी टेलर है। यह नाम सुनकर कोई भी चौंक सकता है, लेकिन यह बिल्कुल सच है। सरकारी दस्तावेजों से लेकर सभी प्रमाण पत्रों में उनका नाम आधिकारिक रूप से 26 जनवरी ही दर्ज है।

गणतंत्र दिवस पर हुआ था जन्म

26 जनवरी टेलर का जन्म 26 जनवरी 1966 को हुआ था। उनके पिता सत्यनारायण टेलर झाबुआ में हेडमास्टर के पद पर पदस्थ थे। जिस दिन उनका जन्म हुआ, उसी दिन गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान स्कूल में झंडा वंदन हो रहा था। देशभक्ति के माहौल, राष्ट्रगान और देशप्रेम के गीतों से प्रभावित होकर सत्यनारायण टेलर ने अपने नवजात बेटे का नाम ही 26 जनवरी रख दिया। उनका मानना था कि इससे उनका बेटा हमेशा देश के प्रति समर्पण और राष्ट्रप्रेम की भावना से जुड़ा रहेगा।

नाम बना जीवन भर की चुनौती

मंदसौर के जनकपुरा क्षेत्र में रहने वाले 26 जनवरी टेलर जैसे-जैसे बड़े हुए, उनके नाम की वजह से उन्हें कई बार अजीब परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। स्कूल एडमिशन से लेकर सरकारी दस्तावेज, शादी-ब्याह और अन्य सामाजिक कार्यों में उन्हें अपने नाम को लेकर बार-बार सफाई देनी पड़ती है। कई बार उन्हें स्टांप पेपर पर शपथ पत्र देकर यह साबित करना पड़ता है कि उनका नाम वास्तव में 26 जनवरी ही है। इसी कारण वे अक्सर अपने गले में अपना आई-कार्ड भी टांगकर रखते हैं, ताकि किसी को नाम सुनकर भ्रम या संदेह न हो।

(मंदसौर से अशोक परमार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

बुजुर्ग को बाइक से बांधकर कई 4-5 किमी तक घसीटा, छिल गया पूरा शरीर, अस्पताल में मौत से जंग लड़ रहा पीड़ित

VIDEO: बीमार पत्नी को ठेले पर अस्पताल ले जा रहा था पति, रास्ते में ही हो गई मौत, रुला देगी कहानी

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement