आज की पीढ़ी के कई लड़कों को ऐसा लगता है कि अगर वो खतरनाक स्टंट करेंगे तो लोग उन्हें डेरिंग और कूल समझेंगे। यही कारण है कि कई लड़के बाइक, कार और ट्रेन से सफर करते समय खतरनाक स्टंट करते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो खूब वायरल भी होते हैं। किसी वीडियो में तो लोगों को स्टंट करने का फल भी मिलते हुए नजर आता है। अभी सोशल मीडिया पर एक स्टंट का ही वीडियो वायरल हो रहा है। आइए फिर आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स बाइक के साथ खतरनाक स्टंट कर रहा है। सड़क पर अच्छी-खासी रफ्तार में बाइक चल रही है और चलाने वाला शख्स बाइक की सीट पर बैठने और हैंडल को संभालने की जगह पीछे साइलेंसर और लेडीज फूट रेस्ट पर पैर रखकर लटका हुआ है। इसके बाद वह वहां से उठता है तो एक पैर को सीट पर घूटने के बल रखते हुए एक हाथ से हैंडल पकड़ता है और एक हाथ को हवा में उठाकर दिखाता है। इस तरह का खतरनाक स्टंट करते हुए उसने अपना वीडियो बनवाया जो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @ChapraZila नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'अभी यमराज जी सो रहे हैं इसीलिए बच गया पर सारण पुलिस क्या इसे देख रही है?' इसके साथ ही कैप्शन में बाइक का नंबर भी लिखा हुआ है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- भगवान आपका भला करे, उम्मीद है ये आदमी दोबारा ना करे। दूसरे यूजर ने लिखा- गजबे है।
ये भी पढ़ें-
कपड़े सिलने के लिए बाइक का इस्तेमाल कभी किया है? जुगाड़ का Video देख उड़ जाएंगे होश
ये आदमी है या रबड़! शख्स की फ्लेक्सिबिलिटी देख आप सभी के उड़ जाएंगे होश, देखें Video