Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. Amit Shah West Bengal Visit: शाह आज से दो दिन के बंगाल दौरे पर, जानिए यह दौरा क्यों राज्य की बीजेपी के लिए अहम

Amit Shah West Bengal Visit: शाह आज से दो दिन के बंगाल दौरे पर, जानिए यह दौरा क्यों राज्य की बीजेपी के लिए अहम

अमित शाह बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार राज्य के दौरे पर आज गुरुवार को जाएंगे। बंगाल बीजेपी आंतरिक कलह से जूझ रही है, ऐसे में शाह का दौरा अहम माना जा रहा है।

Edited by: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Updated : May 05, 2022 11:57 IST
Amit Shah- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Amit Shah

Highlights

  • सिलिगुड़ी में जनसभा, भारत-बांग्लादेश सीमा देखेंगे
  • बीजेपी सांसदों और विधायकों से मिलेंगे शाह
  • आंतरिक कलह से त्रस्त बंगाल बीजेपी को मिलेगी 'संजीवनी'

 

Amit Shah West Bengal Visit: अमित शाह बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार राज्य के दौरे पर हैं। बंगाल बीजेपी आंतरिक कलह से जूझ रही है, ऐसे में शाह का दौरा अहम माना जा रहा है। वे भारत—बांग्लादेश सीमा भी देखेंगे और बीएसएफ जवानों से संवाद करेंगे। आज सुबह वे कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां उनकी अगवानी की गई।

बीजेपी सांसदों और विधायकों से मिलेंगे शाह

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार से बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। पिछले साल पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव के बाद शाह पहली बार राज्य का दौरा कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि शाह इस दौरान सभी सांसदों और विधायकों सहित अपनी पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के नेताओं से मिलेंगे। उन्होंने बताया कि शाह का पश्चिम बंगाल में एक जनसभा को संबोधित करने और भारत-बांग्लादेश सीमा से लगे अग्रिम इलाकों का दौरा करने का भी कार्यक्रम है। 

सिलिगुड़ी में जनसभा, भारत-बांग्लादेश सीमा देखेंगे

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री बृहस्पतिवार की सुबह हिंगलगंज में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ‘तैरती सीमा चौकी’ का उद्घाटन करेंगे और हरिदासपुर में मैत्री संग्रहालय की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद शाम को केंद्रीय मंत्री सिलीगुड़ी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री शुक्रवार को भारत-बांग्लादेश सीमा के तीन बीघा क्षेत्र का दौरा करेंगे और वहां पर बीएसएफ जवानों के साथ संवाद करेंगे। केंद्रीय मंत्री शुक्रवार को कोलकाता स्थित विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 

आंतरिक कलह से त्रस्त है बंगाल बीजेपी

शाह का पश्चिम बंगाल का दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब पार्टी राज्य में अपने संगठनात्मक तंत्र को मजबूत करने का प्रयास कर रही है, जो 2021 के विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद से आंतरिक कलह और दलबदल से त्रस्त है। भाजपा सूत्रों ने बताया कि वह वहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कार्यालय भी जाएंगे। प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'सिलीगुड़ी में अमित शाह जी महान गोरखा पर्वतारोही तेनजिंग नोर्गे और कूचबिहार के राजबंशी नेता ठाकुर पंचानन बरमा की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे। वहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे और शाम को दार्जिलिंग के लिए रवाना होंगे।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement