Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. संदेशखाली मामले पर हाईकोर्ट बोला- अगर 1 प्रतिशत भी सच तो प्रशासन और सरकार 100 प्रतिशत जिम्मेदार

संदेशखाली मामले पर हाईकोर्ट बोला- अगर 1 प्रतिशत भी सच तो प्रशासन और सरकार 100 प्रतिशत जिम्मेदार

संदेशखाली मामले को लेकर आज कलकत्ता हाईकोर्ट ने बंगाल के प्रशासन और सत्ताधारी पार्टी टीएमसी को भी बेहद तल्ख लहजे में फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि अगर संदेशखाली मामले में एक प्रतिशत भी सच है तो प्रशासन और सत्ताधारी पार्टी इसकी जिम्मेदार है।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Apr 04, 2024 18:19 IST, Updated : Apr 04, 2024 18:19 IST
Sandeshkhali- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO संदेशखाली मामले कोलकाता हाईकोर्ट की तीखी टिप्पणी

कलकत्ता हाईकोर्ट ने आज संदेशखाली मामले पर पश्चिम बंगाल सरकार को तल्ख लहजे में फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि यह मामला बेहद शर्मनाक है। अदालत ने कहा कि हर नागरिक की सुरक्षा राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। कोर्ट ने कहा कि संदेशखाली मामले में जिला प्रशासन और पश्चिम बंगाल सरकार को खुद से नैतिक जिम्मेदारी लेना चाहिए। इतना ही नहीं कोर्ट ने कहा कि अगर इस मामले में एक प्रतिशत भी सच्चाई है तो यह शर्मनाक है और पूरा प्रशासन और सत्ताधारी पार्टी इसके लिए नैतिक तौर पर 100 प्रतिशत जिम्मेदार हैं।   

कलकत्ता हाईकोर्ट ने क्या कहा?

कलकत्ता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस टीएस शिवज्ञानम ने तल्ख लहजे में कहा, "अगर इसका एक भी एफिडेविट सही है तो यह शर्मनाक है। पूरा प्रशासन और सत्ताधारी पार्टी इसके लिए नैतिक तौर पर 100 फीसदी जिम्मेदार हैं। यह लोगों की सुरक्षा का मामला है।" चीफ जस्टिस ने कहा कि अगर आप SC-ST नेशनल कमीशन की रिपोर्ट देखेंगे तो उसमें अगर एक फीसदी भी सच है तो ये 100 फीसदी शर्मनाक है। वहीं इस दौरान एक अन्य जनहित याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि इस मामले में गवाहों को सुरक्षा प्रदान की जाए। सुरक्षा कारणों से कोई भी महिला अदालत में गवाही देने नहीं आई।

क्या है संदेशखाली मामला?

गौरतलब है कि संदेशखाली में महिलाओं से यौन शोषण, जमीन हड़पने और ईडी की टीम पर हमले के आरोपी शाहजहां शेख को 29 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। शाहजहां शेख तृणमूल कांग्रेस का जिला स्तर का नेता है। हालांकि गिरफ्तारी के बाद शेख को टीएमसी ने पार्टी से बाहर निकाल दिया था। इतना ही नहीं संदेशखाली में शेख शाहजहां और उसके दो साथी - शिबू हाजरा और उत्तम सरदार - पर आरोप है कि वे महिलाओं का लंबे समय से गैंगरेप कर रहे थे। इस केस में शिबू हाजरा, उत्तम सरदार, शाहजहां शेख समेत 18 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement