Thursday, April 25, 2024
Advertisement

बोको हराम के आतंकियों ने किया नाईजीरियाई सेना पर हमला, 3 की मौत

नाइजीरिया के पूर्वोत्तर इलाके में बोको हराम के आतंकियों ने नाइजीरियाई सैनिकों पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें तीन सैनिकों और दो इस्लामी चरमपंथियों की मौत हो गई।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: July 12, 2017 10:09 IST
boko haram attack nigerian army 3 killed- India TV Hindi
boko haram attack nigerian army 3 killed

कानो: नाइजीरिया के पूर्वोत्तर इलाके में बोको हराम के आतंकियों ने नाइजीरियाई सैनिकों पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें तीन सैनिकों और दो इस्लामी चरमपंथियों की मौत हो गई। सेना एवं निगरानी समूह के सूत्रों ने आज बताया कि आतंकवादियों ने सोमवार को कैमरून की सीमा के निकट स्थित गवोजा कस्बे के बाहर हाम्बगडा गांव के पास सेना के एक वाहन पर हमला कर दिया। (अमेरिका: विमान दुर्घटना में भारतीय मूल के दंपति की मौत)

मैदुगुरी में सेना के एक अधिकारी ने बताया, बोको हराम के आतंकियों ने हाम्बगडा गांव के पास सेना और निगरानी समूह के काफिले पर घात लगातर हमला किया, जिसमें हमारे तीन सैनिकों की मौत हो गई। उन्होंने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया, इस घटना में बोको हराम के दो आतंकी भी मारे गये, जबकि शेष आतंकवादी भाग गये।

सेना के अलावा बोको हराम से लड़ने वाले मिलिशिया के सदस्य बाबाकुरा कोलो ने भी घात लगाकर किये गये इस हमले की पुष्टि की। मैदुगुरी में रहने वाले कोलो ने बताया, बोको हराम के आतंकियों ने हाम्बगडा में सैनिकों और उनके सहयोगियों पर घात लगाकर हमला किया। उन्होंने बताया कि इस हमले में तीन सैनिक और बोको हराम के दो आतंकवादियों की मौत हो गई।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement