Flight Emergency Door: आप विमान में सफर कर रहे हों और हवा में ही कोई शख्स प्लेन का इमरजेंसी दरवाजा खोलने की कोशिश करने लगे या फिर खोल दे तो क्या होगा। जाहिर है अंजाम भयावह होगा और जान आफत में पड़ जाएगी। कई बार इस तरह की घटनाएं हो भी चुकी हैं। आज हम आपको यह भी बताएंगे कि अगर किसी ने प्लेन का इमरजेंसी डोर खोल दिया तो क्या होगा? लेकिन उससे पहले क्या घटना घटी है वो जान लेते हैं।
सिडनी जाने वाले विमान में मचा हड़कंप
सिडनी जाने वाले एयर एशिया केविमान में इस तरह की घटना घटी है। एक यात्री ने एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार विमान का इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की। सिरफिरे यात्री की इस हरकत को देखकर पैसेंजर्स की जान हलक में अटक गई। हवा में उड़ते विमान के बीच ही यात्री को केबिन क्रू और अन्य यात्रियों की मदद से किसी तरह उसकी सीट पर लाया गया। इसके बाद जब तक विमान हवा में रहा सभी की सांसें अटकी रहीं। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना शनिवार (5 अप्रैल) को हुई, जब उड़ान D7220 कुआलालंपुर, मलेशिया से उड़ान भर रही थी।
जॉर्डन के नागरिक की करतूत
ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने बताया कि जॉर्डन के नागरिक शादी तैसीर अलसैदेह के रूप में शख्स की पहचान हुई है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि अलसैदेह पर विमान की सुरक्षा को खतरे में डालने,केबिन क्रू पर हमला करने के आरोप लगाए गए हैं।

एयर एशिया ने क्या कहा?
इस घटना के बाद एयर एशिया ने एक बयान में कहा, चालक दल ने जरूरी कदम उठाए और सभी यात्रियों समेत कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की। एयरलाइन की ऐसे लोगों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। विमान के सिडनी पहुंचते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
इमरजेंसी डोर खोलने की कोशिश करने पर क्या होगा?
अब आपको बताते हैं कि अगर किसी ने उड़ते हुए प्लेन का इमरजेंसी डोर खोलने की कोशिश की तो क्या होगा? तो इसका जवाब यह है कि प्लेन का इमरजेंसी दरवाजा तेज हवा के बीच नहीं खोला जा सकता। ऐसा केबिन के दबाव के कारण होता है। जमीन पर खड़े विमान के अपातकीलन द्वार खुल सकते हैं, लेकिन फिर भी केबिन स्टाफ द्वारा इसे लॉक करके रखते हैं।
एयर प्रेशर से सील होते हैं दरवाजे
इमरजेंसी दरवाजे को इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि वो बाहर और अंदर के एयर प्रेशर से सील रहें। जैसे ही इंजन चालू होता है और हवा का दबाव बढ़ता है तो प्लग डोर एक्टिव हो जाते हैं। इन्हें लॉक करने के लिए केबिन प्रेशर की जरूरत पड़ती है।
यह भी पढ़ें:
बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक के बाद भड़की है पाकिस्तानी सेना, जानें अब अफगानिस्तान बॉर्डर पर क्या कियाइस खतरनाक बीमारी की चपेट में आया दुनिया का सबसे ताकतवर देश, लोगों की हो रही है मौत