Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. अदन की खाड़ी में एक जहाज पर किए घातक मिसाइल हमले से समुद्र में बड़ी मात्रा में तेल रिसाव का खतरा, यमन के हूतियों पर आशंका

अदन की खाड़ी में एक जहाज पर किए घातक मिसाइल हमले से समुद्र में बड़ी मात्रा में तेल रिसाव का खतरा, यमन के हूतियों पर आशंका

अदन की खाड़ी में एक जहाज को फिर निशाना बनाया गया है। इससे समुद्र में बड़े पैमाने पर तेल रिसाव होने का खतरा है। आशंका है कि यह हमला यमन के हूतियों की ओर से किया गया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Aug 31, 2024 11:16 IST, Updated : Aug 31, 2024 11:16 IST
अदन की खाड़ी में इसी जहाज पर किया गया हमला। - India TV Hindi
Image Source : PTI अदन की खाड़ी में इसी जहाज पर किया गया हमला।

दुबई:अदन की खाड़ी में शुक्रवार देर शाम एक जहाज को निशाना बनाकर दो फिर हमला किया गया है। जहाज पर एक साथ 2 घातक मिसाइलें दागी गईं, जो पास के जल क्षेत्र में गिरीं। इससे जहाज को काफी नुकसान पहुंचा है। हमले के बाद जहाज से काला धुआं उठने लगा। बताया जा रहा है कि जहाज में तेल टैंकर रखे थे, ऐसे में समुद्र में तेल रिसाव होने का खतरा है। प्राधिकारियों ने इस हमले के पीछे यमन के हूतियों का हाथ होने की आशंका जाहिर की है। हूती विद्रोहियों इससे पहले यूनान के झंडे वाले एक तेल टैंकर में घुसकर उसमें विस्फोटक रखे थे, जिससे बाद में उसमें कई विस्फोट हुए थे।

टैंकर में विस्फोट से लाल सागर में बड़े पैमाने पर तेल रिसाव का खतरा पैदा हो गया है। हूती विद्रोहियों द्वारा पिछले कुछ समय में पोत को निशाना बनाकर किए गए हमलों से एक हजार अरब अमेरिकी डॉलर के उस सामान की आपूर्ति बाधित हुई है, जो इजरायल-हमास युद्ध के मद्देनजर हर साल गाजा पट्टी में लाल सागर के जरिये भेजा जाता है। ब्रिटिश सेना के ‘यूनाइटेड किंगडम मैरिटाइम ट्रेड ऑपरेशंस’ (यूकेएमटीओ) केंद्र ने बताया कि शुक्रवार को किए गए हमले के दौरान दो मिसाइल अदन से करीब 240 किलोमीटर पूर्व में जहाज के पास गिरीं।

हमले के बाद सुरक्षित हैं चालक दल के सभी सदस्य

यूकेएमटीओ ने बताया कि जहाज ने सूचित किया है कि चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। मामले की जांच की जा रही है। हूती विद्रोहियों ने अभी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। उन्होंने अक्टूबर में गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से 80 से अधिक जहाजों पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए हैं। हूती विद्रोहियों ने एक जहाज का अपहरण भी किया और हमला कर दो जहाजों को जलमग्न कर दिया, जिसमें चार नाविक मारे गए। इस बीच, अमेरिकी सेना के सेंट्रल कमांड ने शनिवार को कहा कि उसने यमन में हूती नियंत्रित क्षेत्र में दो ड्रोन नष्ट कर दिए। (एपी) 

यह भी पढ़ें

अमेरिकी बलों ने इस्लामिक स्टेट के आतंकियों पर किया बड़ा हमला, 15 लोगों की मौत के साथ अपने भी 7 सैनिक घायल


क्या शहबाज शरीफ के निमंत्रण पर पीएम मोदी जाएंगे पाकिस्तान, आ गया इस पर भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान
 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement