Thursday, April 25, 2024
Advertisement

जानें, एक वकील के मुकदमे पर चीन में क्यों है टेंशन, गिरफ्तार किए जा रहे हैं समर्थक

राजनीतिक कार्यकर्ताओं और जमीन पर कब्जे के पीड़ितों का बचाव करने वाले 42 वर्षीय वांग क्वानझांग 2015 में लापता हो गए थे।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 26, 2018 13:28 IST
China puts human rights lawyer Wang Quanzhang detained for 3 years on trial | AP File- India TV Hindi
China puts human rights lawyer Wang Quanzhang detained for 3 years on trial | AP File

तियानजिन: चीन में मानवाधिकार वकील वांग क्वानझांग के खिलाफ सुनवाई से पहले सुरक्षा से लैस अदालत परिसर के बाहर प्रदर्शन कर रहे 2 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजनीतिक कार्यकर्ताओं और जमीन पर कब्जे के पीड़ितों का बचाव करने वाले 42 वर्षीय वांग क्वानझांग 2015 में लापता हो गए थे। उन पर 2016 में सरकार के खिलाफ कथित रूप से असंतोष भड़काने का आरोप लगा था। प्रदर्शन कर रहे एक कार्यकर्ता ने कहा, ‘चीन के लोगों को डर में जीना बंद कर देना चाहिए, हमें दमन का बहादुरी से सामना करना चाहिए।’

हालात को काबू में रखने के लिए अदालत परिसर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा वांग की पत्नी और उनके समर्थकों को भी सुनवाई से दूर रखा गया है। मानवाधिकार मामलों के वकील वांग क्वेनझांग की पत्नी ली वेंजू ने अपने पति की अनिश्चितकालीन हिरासत के खिलाफ पिछले सप्ताह सिर मुंडवा कर विरोध प्रकट किया था। इससे पहले चीन के अधिकारियों ने वांग की पत्नी को एक तरह से नजरबंद कर दिया गया था ताकि वह अपने पति के मामले की सुनवाई में शामिल नहीं हो सकें।

वेंजू ने कहा कि ‘20 से अधिक’ सुरक्षाकर्मियों को बीजिंग में उनके अपार्टमेंट के बाहर अपराह्र से तैनात किया गया है। वेंजू ने सोशल मैसेजिंग एप ‘वी चैट’ पर लिखा है कि उनमें से एक ने स्पष्ट रूप से उससे कहा कि वह तिआनजिन की यात्रा पर न जाएं। आपको बता दें कि चीनी मानवाधिकार वकील वांग क्वानझांग उन 200 वकीलों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं में शामिल थे जिन्हे 2015 में तथाकथित ‘709 क्रैकडाउन’ में गिरफ्तार किया गया था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement