Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. वेनेजुएला की ओर जा रहे थे ईरान के तेल टैंकर, अमेरिका ने जब्त कर कहा- अब ये हमारी प्रॉपर्टी

वेनेजुएला की ओर जा रहे थे ईरान के तेल टैंकर, अमेरिका ने जब्त कर कहा- अब ये हमारी प्रॉपर्टी

अमेरिकी अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि ईरान और वेनेजुएला पर प्रतिबंध लगाए गए हैं और इन दोनों देशों पर दबाव बढ़ाने के लिए यह कार्रवाई की गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Aug 14, 2020 10:58 am IST, Updated : Aug 14, 2020 11:00 am IST
United States seizes Iranian oil, Iranian oil tankers, Iranian oil tankers Venezuela- India TV Hindi
Image Source : AP REPRESENTATIONAL अमेरिका ने वेनेजुएला को ईरान की ओर से तेल पहुंचाने की कोशिश कर रहे 4 टैंकरों को जब्त कर लिया है।

तेहरान/मियामी: अमेरिका ने वेनेजुएला को ईरान की ओर से तेल पहुंचाने की कोशिश कर रहे 4 टैंकरों को जब्त कर लिया है। अमेरिकी अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि ईरान और वेनेजुएला पर प्रतिबंध लगाए गए हैं और इन दोनों देशों पर दबाव बढ़ाने के लिए यह कार्रवाई की गई है। बता दें कि वॉशिंगटन में पिछले महीने संघीय अभियोजकों ने एक मामला दर्ज किया था, जिसमें आरोप लगाया था कि बिक्री की व्यवस्था ईरान के ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स’ के साथ संबंध रखने वाले एक व्यापारी द्वारा की गई थी।

ईरान के ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स’ को अमेरिका एक आतंकवादी संगठन घोषित कर चुका है। उस समय, प्रतिबंध विशेषज्ञों का मानना था कि अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में अमेरिकी अदालत के आदेश को लागू करना असंभव होगा। अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस कार्रवाई में सैन्य बल का इस्तेमाल नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि टैंकर जब्त नहीं किए गए हैं बल्कि अमेरिकी अधिकारियों ने नौका मालिकों और कप्तान को प्रतिबंधों की धमकी दी, जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को ये सौंप दिए। उन्होंने कह कि यह अब अमेरिका की सम्पत्ति है।

एक अन्य अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि अभी नौकाएं या उनका सामान कहां है इसकी जानकारी कोई नहीं है। अभियोजकों ने आरोप लगाया कि 4 नौकाएं 11 लाख बैरल तेल वेनेजुएला ले जा रही थीं। बेला, बरिंग, पंडी और लूना नाम के ये टैंकर कभी दक्षिण अमेरिकी देश पहुंचे ही नहीं और लापता हो गए। 2 नौकाएं बाद में केप वर्ड के पास नजर आईं। वेनेजुएला में ईरान के राजदूत होजाद सुल्तानी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि ना ही नौकाएं और ना उनके मालिक ईरानी है। (एपी)

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement