Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. बांग्लादेश की पूर्व पीएम को एक और बड़ा झटका, शेख हसीना समेत 99 अन्य लोगों पर भूखंड घोटाले में आरोप तय

बांग्लादेश की पूर्व पीएम को एक और बड़ा झटका, शेख हसीना समेत 99 अन्य लोगों पर भूखंड घोटाले में आरोप तय

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब एक नये मामले में हसीना समेत 99 लोगों पर ढाका की अदालत ने आरोप तय किए हैं।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Aug 01, 2025 07:56 am IST, Updated : Aug 01, 2025 07:58 am IST
शेख हसीना, बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री।- India TV Hindi
Image Source : AP शेख हसीना, बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री।

ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को एक और बड़ा झटका लगा है। दो अलग-अलग विशेष अदालतों ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके परिजनों समेत कुल 99 अन्य लोगों के खिलाफ एक आवासीय परियोजना में भूखंड आवंटन में हुई कथित अनियमितताओं से जुड़े मामले में आरोप तय किए हैं। 

क्या था मामला?

सरकारी समाचार एजेंसी ‘बीएसएस’ के अनुसार ये आरोप गुरुवार को छह अलग-अलग मामलों में लगाए गए। ढाका विशेष न्यायाधीश अदालत-4 के न्यायाधीश रबीउल आलम ने इनमें से तीन मामलों की सुनवाई करते हुए शेख हसीना के खिलाफ गंभीर आरोप तय किए। पहले मामले में हसीना के साथ उनकी बहन शेख रेहाना और 15 अन्य को आरोपी बनाया गया है। दूसरे मामले में हसीना और अजमीना सिद्दीक समेत 18 लोगों पर आरोप लगाए गए, जबकि तीसरे मामले में हसीना और रदवान मुजीब सिद्दीक को आरोपी बनाया गया है।

13 को दर्ज होंगे गवाहों के बयान

अदालत ने इन तीनों मामलों में गवाहों के बयान दर्ज करने के लिए 13 अगस्त की तारीख तय की है। साथ ही सभी आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी कर दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त ढाका विशेष न्यायाधीश अदालत-5 के न्यायाधीश मोहम्मद अब्दुल्ला अल मामून ने भी तीन अन्य मामलों में आरोप तय किए। पहले मामले में शेख हसीना सहित कुल 12 लोगों के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं। दूसरे मामले में हसीना के साथ उनके बेटे सजीब वाजेद जॉय समेत 17 लोगों को आरोपी बनाया गया है। तीसरे और अंतिम मामले में हसीना, उनकी बेटी साइमा वाजेद पुतुल और 16 अन्य के खिलाफ आरोप तय हुए हैं।

बढ़ेंगी हसीना की दिक्कतें

इन सभी मामलों में आरोप है कि सरकारी आवासीय परियोजना के तहत भूखंडों का आवंटन पक्षपातपूर्ण और नियमों के विरुद्ध किया गया, जिससे सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग हुआ। शेख हसीना देश की प्रमुख राजनीतिक हस्तियों में गिनी जाती हैं और लंबे समय तक प्रधानमंत्री पद पर रहीं। अब इन गंभीर आरोपों का सामना कर रही हैं। आने वाले दिनों में अदालतों में इन मामलों की सुनवाई और गवाहों के बयान बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। इस दौरान हसीना की दिक्कतें भी बढ़ेंगी। (PTI)

यह भी पढ़ें

अमेरिका से ट्रेड पर टेंशन के बीच भारतीयों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, आज से ही मिलने जा रहा ये बड़ा तोहफा

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement