Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. 'बर्दाश्त नहीं किया जाएगा' जानिए इमरान खान को लेकर ऐसा क्यों बोल गए Pak PM शहबाज शरीफ

'बर्दाश्त नहीं किया जाएगा' जानिए इमरान खान को लेकर ऐसा क्यों बोल गए Pak PM शहबाज शरीफ

पाकिस्तान में सियासी पारा हाई है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कड़े लहजे में कहा है कि सेना और उसके नेतृत्व के खिलाफ किए जा रहे दुष्प्रचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पीएम शरीफ ने इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी पर भी निशाना साधा।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jul 24, 2024 10:54 pm IST, Updated : Jul 24, 2024 10:54 pm IST
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ- India TV Hindi
Image Source : FILE AP पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की ओर से सेना और उसके नेतृत्व के खिलाफ किए जा रहे कथित दुष्प्रचार की बुधवार को निंदा की।  शहबाज शरीफ ने कहा कि इस तरह की चीजों को “बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” इससे दो दिन पहले सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने कहा था कि एक बड़ा राजनीतिक माफिया नए आतंकवाद-रोधी अभियान ‘अज़्म-ए-इस्तेहकाम’ को नाकाम करने के लिए उठ खड़ा हुआ है और उस माफिया का पहला कदम झूठे तथा फर्जी तर्कों के जरिए अभियान को विवादास्पद बनाना है। 

सशस्त्र बलों ने दी कुर्बानी

मंत्रिमंडल बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि दुष्प्रचार अभियान को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि ऐसे दुर्भावनापूर्ण अभियानों के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारे सशस्त्र बलों ने देश में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में काफी कुर्बानी दी है।” प्रधानमंत्री ने पिछले साल 9 मई को हुए दंगों के लिए जिम्मेदार समूहों की भी निंदा की तथा उन पर देश में अशांति फैलाने के लिए नई रणनीति अपनाने का आरोप लगाया। शरीफ ने जर्मनी और लंदन में पाकिस्तानी वाणिज्य दूतावास पर हुए हालिया हमलों का भी जिक्र किया और उन्हें अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया। 

पीएम शरीफ ने इस बात पर जताई चिंता

बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में हालिया आतंकी गतिविधियों में वृद्धि पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा कि यह एक संगठित साजिश के तहत किया जा रहा है। इस बीच, बैठक से जुड़े सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी पर प्रतिबंध लगाने और पूर्व राष्ट्रपति आरिफ अल्वी, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और नेशनल असेंबली के पूर्व उपाध्यक्ष कासिम सूरी के खिलाफ देशद्रोह का मामला चलाने के फैसले को टाल दिया है। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

चीन के साइंटिस्टों को मिली बड़ी कामयाबी, चंद्रमा से लाए सैंपल में खोजा पानी

Pakistan: इमरान खान ने पोलीग्राफ टेस्ट से कर दिया इनकार, जानिए अब क्या होगा

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement