Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. ब्रिटेन ने दक्षिण एशिया से अपने नागरिकों को लाने के लिए उड़ानें बढ़ाईं, 31 और चार्टर विमान का होगा संचालन

ब्रिटेन ने दक्षिण एशिया से अपने नागरिकों को लाने के लिए उड़ानें बढ़ाईं, 31 और चार्टर विमान का होगा संचालन

दक्षिण एशिया में लॉकडाउन के चलते फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए ब्रिटिश सरकार द्वारा अगले सप्ताह 31 और चार्टर विमान संचालित करने की घोषणा किये जाने के तहत भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश से 7000 ब्रिटिश नागरिक स्वदेश लौटेंगे।

Written by: Bhasha
Published : Apr 19, 2020 04:09 pm IST, Updated : Apr 19, 2020 04:10 pm IST
ब्रिटेन ने दक्षिण एशिया से अपने नागरिकों को लाने के लिए उड़ानें बढ़ाई, 31 और चार्टर विमान का होगा सं- India TV Hindi
ब्रिटेन ने दक्षिण एशिया से अपने नागरिकों को लाने के लिए उड़ानें बढ़ाई, 31 और चार्टर विमान का होगा संचालन

लंदन: दक्षिण एशिया में लॉकडाउन के चलते फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए ब्रिटिश सरकार द्वारा अगले सप्ताह 31 और चार्टर विमान संचालित करने की घोषणा किये जाने के तहत भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश से 7000 ब्रिटिश नागरिक स्वदेश लौटेंगे। ये उड़ानें 20-27 अप्रैल के बीच परिचालित होंगे। उनमें भारत के लिए 17, पाकिस्तान के लिए 10 और बांग्लादेश के लिए चार उड़ानें शामिल होंगी। 

विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय ने बताया कि अगले सप्ताह के लिए इस क्षेत्र से 31 और चार्टर उड़ानों की घोषणा किये जाने के बाद भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश से 7000 और लोग स्वदेश लौट पायेंगे। 

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमनिक राब ने कहा, ‘‘ एयरलाइनों के साथ अपने विशेष चार्टर समझौते से हम और हजारों लोगों को ले आ पायेंगे। अब मैं भारत, पाकिस्तान, और बांग्लादेश से 31 और उड़ानों की घोषणा कर सकता हूं ताकि 7000 और ब्रिटिश नागरिक सुरक्षित स्वदेश लौट आएं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ हम ब्रिटिश यात्रियों को वापस लाने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। वुहान में कोरोना वायरस महामारी शुरू होने के बाद से हमने दस लाख से अधिक लोगों को स्वदेश लौटने में मदद की है।’’

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Europe से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement