Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. इटली के प्रधानमंत्री से मिलीं सुषमा स्वराज, दोनों देशों के संबंधों में ताजगी लाने पर चर्चा की

इटली के प्रधानमंत्री से मिलीं सुषमा स्वराज, दोनों देशों के संबंधों में ताजगी लाने पर चर्चा की

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इटली के प्रधानमंत्री प्रोफेसर जूसेपे कोंते से सोमवार को मुलाकात की तथा विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तौर तरीकों एवं द्विपक्षीय संबंध प्रगाढ़ करने के लिए जरूरी कदमों पर चर्चा की...

Reported by: Bhasha
Published : Jun 18, 2018 06:10 pm IST, Updated : Jun 18, 2018 06:10 pm IST
Sushma Swaraj and Giuseppe Conte | Twitter- India TV Hindi
Sushma Swaraj and Giuseppe Conte | Twitter

रोम: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इटली के प्रधानमंत्री प्रोफेसर जूसेपे कोंते से सोमवार को मुलाकात की तथा विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तौर तरीकों एवं द्विपक्षीय संबंध प्रगाढ़ करने के लिए जरूरी कदमों पर चर्चा की। 4 यूरोपीय देशों की 7 दिवसीय यात्रा के प्रथम चरण में इटली आईं स्वराज ने अपने इतालवी समकक्ष एजो मोआवेरो मिलानेसी से भी मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘दिन के पहले कार्यक्रम के तौर पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इटली के प्रधानमंत्री प्रोफेसर जूसेपे कोंते से मिलीं और उन्होंने उन्हें यह शीर्ष पद ग्रहण करने पर बधाई दी।’

उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं की चर्चा विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तौर तरीकों एवं द्विपक्षीय संबंधों में ताजगी लाने के लिए जरूरी कदमों पर केंद्रित थी। कोंते के इटली के प्रधानमंत्री का पद ग्रहण करने के उपरांत दोनों देशों के बीच यह पहला बड़ा राजनीतिक संवाद था। कुमार ने लिखा कि सुषमा स्वराज मिलानेसी से भी मिलीं और दोनों ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा की तथा परस्पर हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। वह इटली, फ्रांस, लक्जमबर्ग और बेल्जियम की 7 दिवसीय यात्रा के पहले चरण में रविवार को इटली पहुंची। इस यात्रा का लक्ष्य इन 4 यूरोपीय देशों के साथ भारत के रणनीतिक एवं व्यापारिक संबंधों को गहरा बनाना है।


विदेश मंत्रालय ने कहा है कि 17-23 जून की उनकी इस यात्रा से राजनीतिक नेतृत्व को यूरोपीय संघ के साथ वैश्विक, क्षेत्रीय एवं द्विपक्षीय मुद्दों पर गहराई से चर्चा करने और उसके साथ भारत के बढ़ते रणनीतिक संबंधों की रफ्तार तेज करने का मौका मिलेगा। सुषमा स्वराज आज बाद में फ्रांस जाएंगी जहां वह 2 दिन रुकेंगी। पेरिस में वह अपने समकक्ष फ्रांस के विदेशमंत्री ज्यां ई. ली द्रायां से मिलेंगी और दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Europe से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement