Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. ग्लेशियर टूटा और पूरा गांव ही उसमें समा गया, आखिर ये हुआ कैसे? देखें हादसे की तस्वीरें

ग्लेशियर टूटा और पूरा गांव ही उसमें समा गया, आखिर ये हुआ कैसे? देखें हादसे की तस्वीरें

स्विट्जरलैंड के ब्लैटन गांव में बर्च ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही हुई, लेकिन समय रहते सभी ग्रामीण सुरक्षित निकाल लिए गए। मलबे से नदी रुकी और झील बनी। गांववालों का हौसला बरकरार है और पुनर्निर्माण की योजना जारी है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : May 30, 2025 12:02 pm IST, Updated : May 30, 2025 12:25 pm IST
देखें ब्लैटन गांव की...- India TV Hindi
Image Source : AP देखें ब्लैटन गांव की पहले की और बाद की तस्वीर।

Switzerland Glacier Collapse: स्विट्जरलैंड के वालिस इलाके में बुधवार को एक भयानक प्राकृतिक आपदा ने ब्लैटन गांव को अपनी चपेट में ले लिया था। बर्च ग्लेशियर के अचानक टूटने से चट्टानें, बर्फ और मलबा गांव पर गिर पड़ा, जिससे पूरा गांव तबाह हो गया। अच्छी बात यह रही कि इस हादसे में गांव के 300 लोगों को पहले ही सुरक्षित निकाल लिया गया था, क्योंकि वैज्ञानिकों ने आपदा की आशंका जता दी थी। यहां तक कि भेड़ों और गायों को भी हेलिकॉप्टर से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका था। अब एक तस्वीर सामने आई है जिसमें आप गांव का पहले का और अब का हाल देख सकते हैं। हम आपको आगे यह भी बताएंगे कि आखिर स्थिति यहां तक पहुंची कैसे!

लोगों को आई 'परमाणु बम' के बादल की याद

हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें ग्लेशियर के ढहने और धूल-मलबे के विशाल बादल को देखा जा सकता है। इसे देखकर कुछ लोगों को परमाणु बम के बादल की याद आ गई। लॉज़ेन यूनिवर्सिटी के ग्लेशियर विशेषज्ञ क्रिस्टोफ लैंबियल ने इसे "सबसे भयावह स्थिति" बताया। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों को छोटे-छोटे चट्टानों के गिरने की वजह से खतरे का अंदाजा था, लेकिन ग्लेशियर का पूरी तरह ढह जाना अप्रत्याशित था।

खतरा टला या अभी भी है बरकरार?

वालिस सरकार के बयान के मुताबिक, बर्च ग्लेशियर लगभग पूरी तरह ढह गया है। करीब एक मील लंबा और दर्जनों गज मोटा मलबा अब घाटी में फैला है। इस मलबे ने स्थानीय लोंजा नदी को रोक दिया है, जिससे एक झील बन रही है। अगर यह झील उफन गई, तो मलबे के साथ मिलकर यह तेज लावा प्रवाह का रूप ले सकती है, जो और नुकसान पहुंचा सकता है। पुलिस के अनुसार, इस हादसे में एक 64 साल के व्यक्ति लापता हैं। खतरनाक हालात के चलते उनकी तलाश को फिलहाल रोक दिया गया है।

आखिर क्यों टूटा ये ग्लेशियर?

लैंबियल ने बताया कि बर्च ग्लेशियर पिछले एक दशक से बढ़ रहा था, जबकि बाकी ग्लेशियर पीछे हट रहे हैं। इसका कारण जलवायु परिवर्तन है, जिसने पर्माफ्रॉस्ट (जमी हुई मिट्टी) को गर्म कर दिया। इससे चट्टानों की अस्थिरता बढ़ी और ग्लेशियर पर भारी मलबा जमा हुआ, जिसका वजन करीब 30 लाख घन मीटर था। स्विस पर्यावरण मंत्री अल्बर्ट रोस्टी ने कहा, 'प्रकृति इंसान से ज्यादा ताकतवर है, और पहाड़ी लोग इसे अच्छी तरह समझते हैं। लेकिन यह हादसा वाकई असाधारण है।' वहीं, ब्लैटन के मेयर मैथियास बेलवाल्ड ने कहा, 'हमारा गांव मलबे में दब गया, लेकिन हमारी जिंदगियां बची हैं। हम एकजुट होकर फिर से उठ खड़े होंगे।'

तस्वीरों में देखें कैसे बर्बाद हुआ गांव

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement