Thursday, March 28, 2024
Advertisement

किम जोंग-उन को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने दिया हैरान करने वाला बयान!

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के साथ तनाव के बावजूद उन्होंने उन्होंने उनके साथ अच्छे संबंध विकसित किए हैं...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 12, 2018 18:42 IST
Donald Trump and Kim Jong Un | AP Photo- India TV Hindi
Donald Trump and Kim Jong Un | AP Photo

न्यूयॉर्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के साथ तनाव के बावजूद उन्होंने उन्होंने उनके साथ अच्छे संबंध विकसित किए हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान दिए गए अपने पहले इंटरव्यू में उन्होंने यह बात कही। उन्होंने अमेरिकी अखबार 'द वॉल स्ट्रीट' को बताया, ‘किम जोंग-उन के साथ संभवत: मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं। लोगों के साथ मेरे संबंध हैं। मुझे लगता है कि आप लोग यह जानकर चकित हो जाएंगे।’

'एफे' के अनुसार, ट्रंप ने हालांकि इस बात की पुष्टि करने से इनकार कर दिया कि उनकी और किम की बात होती है। उन्होंने कहा, ‘मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। मैं नहीं कह रहा हूं कि मैंने बात की है या नहीं। मैं बस इस पर बात नहीं करना चाहता हूं।’ अमेरिका का कई सालों से उत्तर कोरिया के साथ कोई आधिकारिक संपर्क नहीं रहा है। पिछले कुछ महीनों में ट्रंप और किम के बीच संबंध शत्रुतापूर्ण रहे हैं। ट्रंप ने कई बार परमाणु हथियार कार्यक्रमों को लेकर किम का ‘पागल’ और 'रॉकेट मैन' के रूप में मजाक भी बनाया है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी ट्रंप ने किम से फोन पर बात करने की इच्छा जताई थी। वहीं किम पर की गई टिप्पणियों के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘वे सभी टिप्पणियां एक रणनीति का हिस्सा हैं।’ ट्रंप से पूछा गया कि क्या किम दक्षिण कोरिया के साथ बातचीत शुरू कर सियोल और वॉशिंगटन के बीच दूरी पैदा करने का इरादा रखते हैं? अमेरिकी राष्ट्रपति ने इससे इंकार नहीं किया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement