Thursday, May 09, 2024
Advertisement

गर्भधारण में आ रही थी दिक्कत, जांच में जुड़वा भाई-बहन निकले दंपति

अमेरिका में बच्चे की चाह रखने वाला एक दंपति उस वक्त हैरान रह गया जब DNA परीक्षण में उनके जुड़वां भाई-बहन होने का पता चला। यह दंपति मिसीसिपी के एक क्लीनिक में इस उम्मीद में पहुंचा था कि वहां शिशु की उनकी चाह पूरी हो जाएगी।

Bhasha Bhasha
Published on: April 16, 2017 17:38 IST
Representative Image- India TV Hindi
Representative Image

वॉशिंगटन: अमेरिका में बच्चे की चाह रखने वाला एक दंपति उस वक्त हैरान रह गया जब DNA परीक्षण में उनके जुड़वां भाई-बहन होने का पता चला। यह दंपति मिसीसिपी के एक क्लीनिक में इस उम्मीद में पहुंचा था कि वहां शिशु की उनकी चाह पूरी हो जाएगी। जैक्सन नामक क्लीनिक के चिकित्सक ने इस हैरतअंगेज घटना का खुलासा किया और पूरी घटना के बारे में विस्तार से बताया।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

डॉक्टर ने मिसीसिपी हेराल्ड को बताया, ‘यह एक सामान्य बात है और आमतौर हम दोनों नमूनों के बीच संबंध है या नहीं यह पता लगाने के लिए परीक्षण नहीं करते, लेकिन इस मामले में लैब असिस्टेंट दोनों प्रोफाइलों में काफी समानताए देख कर आश्चर्यचकित रह गया।’ उन्होंने कहा, ‘मेरी पहली टिप्पणी यह थी कि दोनों के बीच ज्यादा करीबी संबंध नहीं होंगे, जैसा कि कई बार होता है कि दोनों चचेरे भाई-बहन हो सकते हैं। हालांकि नमूनों का गहराई से निरीक्षण करने के बाद मैंने पाया कि दोनों में बहुत ज्यादा समानताएं हैं।’

इन्हें भी पढ़ें:

इसके बाद डॉक्टर ने मरीजों की फाइलों को देखा और यह पाया कि दोनों की जन्म की तारीख वर्ष 1984 में एक सी है। उन्होंने कहा, ‘इसको ध्यान में रखते हुए मुझे यह विश्वास हो गया कि दोनों मरीज जुड़वां हैं।’ हालांकि डॉक्टर को यह मालूम नहीं था कि दंपति इस बात को जानते हैं अथवा इससे बिल्कुल अनजान हैं। अगले अपॉइंटमेंट में जब डॉक्टर ने उन्हें यह बात बताई तो दोनों को विश्वास ही नहीं हुआ और दोनों जोर से हंस पड़े। 

दंपति को लगा डॉक्टर मजाक कर रहे हैं लेकिन...

उन्होंने कहा, ‘यह सुनने के बाद पति ने बताया कि कई लोगों ने उनसे कहा था कि दोनों के बीच काफी समानताएं हैं मसलन उनका जन्मदिन एक ही तारीख को हैं, दोनों दिखते भी एक जैसे ही हैं। लेकिन उन्होंने इसे एक संयोग ही माना।’ डॉक्टर ने कहा, ‘पत्नी लगातार यह कहती रही कि मैं यह मान लूं कि यह एक मजाक है और मैं भी चाहता था कि यह मजाक ही हो लेकिन उन्हें सच्चाई बतानी थी।’

ऐसे पता चला कि कहां हुई थी गड़बड़
इस मामले में स्त्री और पुरुष दोनों से बात करने के बाद डॉक्टर यह जान पाया कि यह सब कैसे हुआ। डॉक्टर ने कहा, ‘बच्चों के माता-पिता की मौत के बाद दोनों को गोद लिया गया था और दोनों ने एक जैसा ही बचपन गुजारा था और इसलिए उन्हें लगा कि वे दोनों एक पर्फेक्ट कपल साबित हो सकते हैं। तथ्यों की जांच से पता चला कि जब दोनों बच्चे थे तभी सड़क दुर्घटना में उनके माता-पिता की मौत हो गई थी। अभिभावकों की मौत के बाद कोई परिवार बच्चों को गोद लेने के लिए तैयार नहीं हुआ इसके बाद उन्हें राज्य की देखरेख में भेज दिया गया और वहां से उन्हें 2 अलग अलग परिवारों को गोद दे दिया गया।’

इसलिए दोनों को अपने रिश्ते के बारे में पता नहीं चला
डॉक्टर ने कहा, ‘लेकिन उन परिवारों को यह बताया ही नहीं गया कि उस बच्चे का जुड़वां भाई या बहन भी है। मैं दिल से यह उम्मीद करता हूं कि वह कोई नतीजा निकाल सकें। मेरे लिए खासतौर पर यह असमान्य मामला है क्योंकि मेरा काम निसंतान दंपति को बच्चे का सुख दिलाने में सहायता करना है। मेरे करियर में यह पहला मामला है जब मैं उस संबंध में सफलता नहीं प्राप्त करके भी खुश हूं।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement