Saturday, April 20, 2024
Advertisement

एरिजोना के कैपिटोल में सीनेटर जॉन मैक्केन को अंतिम श्रद्धांजलि दी गई

अमेरिका के एरिजोना के कैपिटोल में सीनेटर जॉन मैक्केन को श्रद्धांजलि देने के लिए आज लोग जमा हुए और यहीं से उन्हें अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 30, 2018 7:37 IST
Memorial tributes to Senator John McCain open in Arizona...- India TV Hindi
Memorial tributes to Senator John McCain open in Arizona Capitol

फ़ीनिक्स: अमेरिका के एरिजोना के कैपिटोल में सीनेटर जॉन मैक्केन को श्रद्धांजलि देने के लिए आज लोग जमा हुए और यहीं से उन्हें अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा। वह 1980 के दशक से राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। (जल्द तैयार होगा कश्मीर पर समाधान के लिए प्रस्ताव, पाक मंत्री का दावा )

एरिजोना स्टेट कैपिटोल म्यूजियम में बुधवार सुबह एक निजी समारोह का आयोजन हुआ जहां मैक्केन का शव रखा जाएगा। मैक्केन का 81 साल की उम्र में शनिवार को मस्तिष्क कैंसर से निधन हो गया था। कक्ष में एरिजोना और अमेरिका के झंडे लगे हुए थे।

पूर्व सैनिक जे हैच ने वहां आए लोगों को झंडे दिए और कहा कि एरिजोना ने सेना के एक समर्थक को खो दिया है। गौरतलब है कि दिवंगत अमेरिकी सीनेटर जॉन मैक्केन को यथोचित सम्मान नहीं देने पर चौतरफा आलोचनाओं का सामना कर रहे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पुराने रूख से यू-टर्न लेते हुए सांसद के निधन की औपचारिक सूचना जारी की है और व्हाइट हाउस पर झंडा आधा झुकाए रखने को कहा है। ट्रंप ने कहा, ‘‘नीतियों और राजनीति में हमारे मतभेदों के बावजूद मैं हमारे देश के लिए सीनेटर जॉन मैक्केन की सेवा का सम्मान करता हूं और उनके सम्मान में मैंने उनके अंतिम संस्कार के दिन तक अमेरिका का राष्ट्रीय ध्वज आधा झुकाए रखने के आदेश पर हस्ताक्षर किया है।’’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement