Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो अक्टूबर में करेंगे उत्तर कोरिया की यात्रा

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो अक्टूबर में उत्तर कोरिया जाएंगे। उनका यह दौरा ट्रंप और किम जोंग उन के बीच दूसरी बैठक को लेकर तैयारियों से जुड़ा हुआ है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 27, 2018 10:21 IST
Pompeo to visit North Korea in October- India TV Hindi
Pompeo to visit North Korea in October

संयुक्त राष्ट्र: अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो अक्टूबर में उत्तर कोरिया जाएंगे। उनका यह दौरा ट्रंप और किम जोंग उन के बीच दूसरी बैठक को लेकर तैयारियों से जुड़ा हुआ है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, पोम्पियो ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री से मुलाकात की। (कुरैशी ने कहा ट्रंप के साथ हुई अनौपचारिक मुलाकात; अमेरिका ने कहा, सिर्फ हाथ मिलाया )

इस बैठक के दौरान पोम्पियो ने अगले महीने प्योंगयांग की यात्रा करने का किम जोंग उन के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया। उत्तर कोरिया के अपने दौरे के दौरान पोम्पियो अमेरिका, उत्तर कोरिया के बीच सिंगापुर में हुई वार्ता की प्रतिबद्धताओं को क्रियान्वित करने का जायजा लेंगे।

वह ट्रंप और किम जोंग के बीच दूसरी वार्ता की भी तैयार करेंगे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement