Tuesday, May 07, 2024
Advertisement

"बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थी संकट भयावह है"

एक शीर्ष अमेरिकी अधिकारी का कहना है कि बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थी बड़ी संख्या में मौजूद हैं और मेजबान देश का रूख उदार भी है लेकिन हालात के मद्देनजर अभी और काम करने की जरूरत है।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Updated on: November 08, 2017 10:14 IST
rohingya muslims- India TV Hindi
rohingya muslims

वाशिंगटन: एक शीर्ष अमेरिकी अधिकारी का कहना है कि बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थी बड़ी संख्या में मौजूद हैं और मेजबान देश का रूख उदार भी है लेकिन हालात के मद्देनजर अभी और काम करने की जरूरत है। जनसंख्या, शरणार्थी और प्रवासी मामलों के कार्यवाहक सहायक विदेश मंत्री साइमन हेन्शॉ ने कल एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमने शिविरों में जो देखा वह स्तब्ध कर देने वाला था। शरणार्थी सकंट भयावह है।’’ हेन्शॉ की अगुवाई में एक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल 29 अक्तूबर से चार नवंबर तक बांग्लोदश के दौरे पर गया था। यह दल कॉक्स बाजार के निकट स्थित शरणार्थी शिविरों में भी गया था। (चीन में अब रोबोट बनेगा डॉक्टर, टेस्ट में हुआ पास)

सहायक विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘मुश्किल हालात हैं। लोग परेशान हैं। रोते हुए कई शरणार्थियों ने हमें बताया कि उनके सामने उनके गांवों को जलाया गया, उनके रिश्तेदारों को मार डाला गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह देखना बहुत मुश्किल था। कुछ लोगों ने बताया कि उन पर वहां से भागते समय गोलियां चलाई गईं।’’ हेन्शॉ ने बताया कि सदमे के बावजूद कई लोगों ने अपनी सुरक्षा एवं अधिकारों की गारंटी मिलने पर बर्मा स्थित अपने घर लौटने की इच्छा जाहिर की है। एक सवाल के जवाब में हेन्शॉ ने कहा कि शिविरों के दौरे में उन्हें ज्यादतियों के सबूत भी मिले हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कोई विशेषज्ञ नहीं हूं लेकिन जो मैंने देखा वह भयावह था। मैंने ज्यादतियों के प्रमाण देखे।’’ राहत शिविरों में ऐसी स्थिति के बावजूद हेन्शॉ ने बांग्लादेश की सरकार, वहां के लोगों और उन संगठनों की सराहना की जो शरणार्थियों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा ‘‘बहरहाल, और प्रयास किए जाने की जरूरत है।’’ म्यांमार के रखाइन प्रांत में सुरक्षा बलों की कथित ज्यादतियों के चलते 6,00,000 लाख से अधिक रोहिंग्या मुसलमान सीमा-पार कर बांग्लादेश जाने को मजबूर हो गए। बांग्लादेश ने म्यांमार पर आरोप लगाया है कि वह रोहिंग्या लोगों को ‘‘इस्लामी आतंकी’’ करार देकर उन्हें वहां से खदेड़ना चाहता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement