Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. इजरायल और हमास के बीच सीजफायर पर मंडराया खतरा तो एक्टिव हुआ अमेरिका, जानें क्या किया

इजरायल और हमास के बीच सीजफायर पर मंडराया खतरा तो एक्टिव हुआ अमेरिका, जानें क्या किया

इजरायल और हमास के बीच जंग तो थम गई है लेकिन बार-बार सीजफायर के खत्म होने के आसार नजर आते हैं। सीजफायर को लेकर गाजा में जिस तरह की स्थिति बनी है उसे लेकर अमेरिका एक बार फिर एक्टिव हो गया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Oct 21, 2025 02:07 pm IST, Updated : Oct 21, 2025 02:17 pm IST
Donald Trump- India TV Hindi
Image Source : AP Donald Trump

Israel Hamas Ceasefire:  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहल पर गाजा में इजरायल और हमास के बीच सीजफायर हुआ है। सीजफायर होने के बाद भी गाजा में गोलीबारी और हमले हुए हैं जिनमें कई लोगों की जान गई है। हाल ही में इजरायली सैनिकों को निशाना बनाया गाया था जिसके बाद इजरायल ने गाजा में मानवीय सहायता पर रोक लगा दी थी। हालांकि, बाद में इजरायल की ओर से कहा गया कि गाजा तक मानवीय सहायता की पहुंच जारी रहेगी।

एक्टिव हुआ अमेरिका

गाजा में जिस तरह के हालात बन रहे हैं उससे साफ है कि इजरायल और हमास के बीच सीजफायर का अंत कभी भी हो सकता है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी सुरक्षा प्रमुखों के चर्चा की है और सेना को किसी भी युद्ध विराम उल्लंघन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश है। सीजफायर को लेकर बन रही स्थिति के बीच अब अमेरिका भी एक्टिव नजर आ रहा है।

Gaza

Image Source : AP
Gaza

इजरायल पहुंचे अमेरिकी दूत

अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर गाजा में हुए युद्ध विराम समझौते को बचाने के इरादे से इजरायल पहुंचे है। युद्ध विराम समझौते पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि हमास की ओर से 2 इजरायली सैनिकों की हत्या के बाद तेल अवीव ने गाजा में सहायता की आवाजाही रोकने की धमकी दी है। अमेरिकी दूतावास ने बताया है कि दोनों दूत तेल अवीव पहुंच गए हैं और हालात पर चर्चा होगी।

अहम है ट्रंप का बयान 

हालांकि, बाद में इजरायल ने गाजा में युद्ध विराम फिर से बहाल करते हुए कहा है कि सहायता सामग्री फिर से पहुंचाई जाएगी। इस बीच यह साफ नहीं हो पाया है कि  सहायता पहुंचाने का कार्य शुरू हुआ है या नहीं। इजरायल और हमास के बीच 2 साल से जारी युद्ध को समाप्त करने में अमेरिका की बड़ी भूमिका है। लेकिन, इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि हमास ‘काफी उग्र’ हो गया है और ‘वो गोलीबारी कर रहे हैं।’ (एपी) 

यह भी पढ़ें:

ऑपरेशन सिंदूर का ऐसा असर कि होश खो बैठा पाकिस्तानी जनरल, बातें सुन माथा पीट लेंगे आप; देखें VIDEO

दिवाली पर TTP और BLF ने निकाला पाकिस्तान का दिवाला, हमला कर 10 फौजियों को मार डाला; कई घायल

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement