PM Modi US Visit: "हम सिर्फ वेरीफाइड अवैध प्रवासी भारतीयों को वापस लेंगे, मगर मानव तस्करी पर भी सख्ती जरूरी"
PM Modi US Visit: "हम सिर्फ वेरीफाइड अवैध प्रवासी भारतीयों को वापस लेंगे, मगर मानव तस्करी पर भी सख्ती जरूरी"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच ह्वाइट हाउस में द्विपक्षीय वार्ता हुई। यह बैठक करीब 1 घंटे चली। इसके बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त प्रेस वार्ता की।
Image Source : ANI
ह्वाइट हाउस में पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच जारी वार्ता का एक दृश्य।
वाशिंगटनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड के बीच ह्वाइट हाउस में द्विपक्षीय वार्ता हुई। इसके बाद दोनों नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और कई सवालों का जवाब दिया। इससे पहले ह्वाइट हाउस पहुंचने पर ट्रंप ने पीएम मोदी को गले लगाकर उनका जोरदार स्वागत किया। ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद यह पीएम मोदी की उनसे पहली मुलाकात है। पीएम मोदी और ट्रंप के मधुर संबंध हैं। बता दें कि ट्रंप के आमंत्रण पर पीएम मोदी 2 दिवसीय दौरे पर वाशिंगटन में रहे। दोनों वैश्विक नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बात हुई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा से वापस स्वदेशरवाना हो गए हैं। वे आज रात तक नई दिल्ली लौट आएंगे।
Feb 14, 20258:33 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
मिशन-500 की शुरुआत
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच द्विपक्षीय बैठक पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "...व्यापार और निवेश के क्षेत्र में दोनों नेताओं ने मिशन-500 की शुरुआत की, जिसका लक्ष्य 2030 तक कुल द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना से अधिक करके 500 बिलियन डॉलर करना है।"
Feb 14, 20258:25 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
ट्रंप ने पीएम मोदी को पुस्तक भेंट की
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वाशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान उन्हें ‘अवर जर्नी टुगेदर’ पुस्तक भेंट की।
Feb 14, 20256:35 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
पीएम मोदी और ट्रंप के बीच द्विपक्षीय वार्ता सकारात्मक रही: PMO
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया।
Feb 14, 20255:13 AM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ट्रंप ने कहा-रूस-यूक्रेन की खूनी जंग बंद होनी चाहिए
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि रूस-यूक्रेन की खूनी जंग अब बंद होनी चाहिए।
Feb 14, 20255:12 AM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
रूस-यूक्रेन युद्ध पर बोले ट्रंप, मैंने पुतिन और जेलेंस्की से बातचीत की है
रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप ने कहा कि मैंने पुतिन और जेलेंस्की से बातचीत की है। मुझे उम्मीद है कि यह युद्ध जल्द खत्म होगा। पुतिन और जेलेंस्की दोनों नेता शांति चाहते हैं।
Feb 14, 20255:08 AM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
भारत पूरे विश्व को परिवार मानता हैः पीएम मोदी
अडानी के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे व्यक्तिगत मामलों में दो देशों के मुखिया न बैठते हैं न बात करते हैं। मगर भारत पूरी दुनिया को अपना परिवार मानता है।
Feb 14, 20255:06 AM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
भारत केवल उन अवैध प्रवासियों को ही वापस लेगा जो वेरीफाइड भारतीय होंगे
पीएम मोदी ने कहा कि भारत केवल उन्हीं अवैध प्रवासियों को वापस लेगा, जो वाकई भारतीय होंगे।
Feb 14, 20255:05 AM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
भारत अवैध प्रवासियों को वापस लेने को तैयार, लेकिन मानव तस्करी पर कार्रवाई करनी होगी: PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अवैध प्रवासियों को वापस लेने की बात कही, लेकिन कहा कि मानव तस्करी बड़ा मुद्दा है। भारतीय लोगों को सपने दिखाकर और उनको बहला कर लाया जाता है। इसलिए मानव तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी होगी। इस पूरे नेटवर्क को तोड़ना होगा। मुझे लगता है कि राष्ट्रपति ट्रंप मानव तस्करी के खिलाफ भारत के साथ मिलकर काम करेंगे।
Feb 14, 20255:03 AM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
अमेरिका भारत को जल्द देगा एफ-35 लड़ाकू विमान-ट्रंप
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भारत को जल्द एफ-35 लड़ाकू विमान देगा। इससे भारत की ताकत और बढ़ेगी।
Feb 14, 20254:57 AM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
रक्षा के क्षेत्र में अमेरिका की भूमिका महत्वपूर्ण होगी-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि रक्षा के क्षेत्र में भारत की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। ऊर्जा के क्षेत्र में भी भारत-अमेरिका के बीच सहयोग बढ़ेगा। 2030 भारत-अमेरिका के बीच दोगुनी गति से काम होगा।
Feb 14, 20254:55 AM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ट्रंप ने भारत के लिए स्पेशल टैरिफ लगाने की बात कही
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ट्रंप का रुख भारत के प्रति काफी नरम दिखाई दिया। उन्होंने भारत के लिए स्पेशल टैरिफ लागू करने की बात कही।
Feb 14, 20254:55 AM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ट्रंप ने कहा-क्वाड को और मजबूत किया जाएगा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्वाड के और मजबूत किए जाने का वादा किया।
Feb 14, 20254:54 AM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
पीएम मोदी ने ट्रंप को भारत आने का निमंत्रण दिया
पीएम मोदी ने ट्रंप से कहा कि मैं 140 करोड़ भारतवासियों की तरफ से आपको आमंत्रित करता हूं।
Feb 14, 20254:52 AM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत-अमेरिका साथ खड़े रहेंगे: PM Modi
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत-अमेरिका साथ खड़े रहेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि मैं ट्रंप का आभारी हूं कि उन्होंने भारत में 2008 में हमले के आरोपी को भारत के हवाले करने का निर्णय किया है। सीमापार आतंकवाद भी खत्म होना चाहिए।
Feb 14, 20254:51 AM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
पीएम मोदी ने कहा-ट्रंप ने दोनों देशों के रिश्तों को संजोया है
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम अमेरिका के साथ मिलकर काम करेंगे। ट्रंप ने दोनों देशों के रिश्तों को संजोया है।
Feb 14, 20254:49 AM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ट्रंप ने कहा-तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दी
ट्रंप ने कहा-तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दी
Feb 14, 20253:46 AM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
भारत-अमेरिका का एक साथ रहना जरूरी-ट्रंप
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि आज का समय ऐसा है कि भारत और अमेरिका का एक साथ रहना जरूरी है।
Feb 14, 20253:44 AM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
पीएम मोदी ने कहा-रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप के हर शांति के प्रयास का समर्थन करता हूं
रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप द्वारा पुतिन से बातचीत करने की पीएम मोदी ने सराहना की। उन्होंने कहा कि मैं ट्रंप के शांति के हर प्रयास की सराहना करता हूं।
Feb 14, 20253:43 AM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
रूस-यूक्रेन युद्ध पर बोले पीएम मोदी-ट्रंप ने शांति का प्रयास शुरू किया
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध में शांति का प्रयास करने के लिए पुतिन से बात की है। भारत न्यूट्रल नहीं है। मेरा पक्ष शांति है। मैंने उनके सामने कहा था कि यह युद्ध का समय नहीं है। समस्या का हल युद्ध के मैदान में नहीं निकलता। मैंने जेलेंस्की से भी यही बात कही।
Feb 14, 20253:41 AM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
पीएम मोदी ने ट्रंप को दोबारा अमेरिका का राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी
पीएम मोदी ने ट्रंप को दोबारा अमेरिका का राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी
Feb 14, 20253:40 AM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ट्रंप ने कहा-मैं और मोदी दोस्त हैं और आगे भी रहेंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को अपना पक्का दोस्त बताया। कहा-मैं और मोदी दोस्त हैं और आगे भी रहेंगे।
Feb 14, 20253:38 AM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ट्रंप ने कहा-मोदी महान नेता हैं और वह अपने देश के लिए बड़ा काम कर रहे हैं
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा-मोदी महान नेता हैं और वह अपने देश के लिए बड़ा काम कर रहे हैं।
Feb 14, 20253:37 AM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ट्रंप ने कहा मोदी -अपने देश के लिए बहुत बड़ा काम कर रहे हैं
ट्रंप ने कहा-पीएम मोदी अपने देश के लिए बड़ा काम कर रहे हैं। पीएम मोदी ने इस बात के लिए ट्रंप का शुक्रिया किया।
Feb 14, 20253:36 AM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
अमेरिका विश्व का सबसे पुराना लोकतंत्र और भारत विशाल लोकतंत्र है
पीएम मोदी ने का कि अमेरिका विश्व का सबसे पुराना लोकतंत्र और भारत विशाल लोकतंत्र है। हमारा मिलना 1 और 1 होना 2 नहीं है। बल्कि 1 और 1 मिलकर 11 होते हैं।
Feb 14, 20253:35 AM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ट्रंप की तरह मैं भी देश हित को सर्वोपरि रखता हूं- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि ट्रंप अपने देश को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं। मैं भी उसी तरह अपने देश को सर्वोपरि रखता हूं। मैं इसे ट्रंप से सीखता भी हूं।
Feb 14, 20253:34 AM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ट्रंप के साथ दोगुना गति से करूंगा काम
मैंने भारत के नागरिकों से वादा किया है कि मैं तीन गुना गति से काम करूंगा और ट्रंप के साथ अगले 4 वर्ष में मैं दो गुना ताकत से काम करूंगा।
Feb 14, 20253:33 AM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ट्रंप ने पुराने मित्र की तरह मुझे याद दिलाई
पीएम मोदी ने कहा कि ह्यूस्टन में हाउ डी मोदी और गुजरात में नमस्ते ट्रंप की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है।
Feb 14, 20253:28 AM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ह्वाइट हाउस पहुंचने पर ट्रंप ने लगाया पीएम मोदी को गले
ह्वाइट हाउस पहुंचने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को गले लगाकर उनका स्वागत किया।
Feb 14, 20253:27 AM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ह्वाइट हाउस में पीएम मोदी और ट्रंप के बीच चल रही गहन वार्ता
Feb 14, 20253:22 AM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
द्विपक्षीय वार्ता के बाद डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी एक साथ करेंगे डिनर
द्विपक्षीय वार्ता के बाद डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी एक साथ करेंगे डिनर
Feb 14, 20253:20 AM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
करीब 1 घंटे तक चलेगी पीएम मोदी और ट्रंप के बीच वार्ता
पीएम मोदी और ट्रंप के बीच करीब 1 घंटे तक वार्ता चलेगी। इसके बाद ज्वाइंट प्रेस वार्ता की जाएगी।
Feb 14, 20253:11 AM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
पीएम मोदी और ट्रंप के बीच बैठक शुरू
ह्वाइट हाउस में पीएम मोदी और ट्रंप के बीच बैठक शुरू हो गई है। साथ में विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव विनय क्वात्रा और एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद हैं।
Feb 14, 20252:58 AM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल भी पहुंचे ह्वाइट हाउस
Feb 14, 20252:54 AM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
पीएम मोदी ह्वाइट हाउस पहुंचे, ट्रंप से करेंगे मुलाकात
पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात करने के लिए ह्वाइट हाउस पहुंच गए हैं।
Feb 14, 20252:39 AM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ह्वाइट हाउस के बाहर पहुंचे खालिस्तानी, अमेरिकन पुलिस ने भगाया
Feb 14, 20252:32 AM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
पीएम मोदी के आगमन और स्वागत की तैयारी में ह्वाइट हाउस
Feb 14, 20252:11 AM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ब्रिक्स को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, कहा-BRICS मर चुका है
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि ब्रिक्स मर चुका है। ट्रंप ने कहा, "ब्रिक्स को एक बुरे उद्देश्य के लिए रखा गया था... मैंने उनसे कहा कि अगर वे डॉलर के साथ खेल खेलना चाहते हैं, तो उन पर 100% टैरिफ लगेगा। जिस दिन वे उल्लेख करेंगे कि वे ऐसा करना चाहते हैं, वे वापस आएंगे और कहेंगे - हम आपसे विनती करते हैं, हम आपसे विनती करते हैं। जब से मैंने इसका उल्लेख किया है तब से ब्रिक्स खत्म हो गया है...
Feb 14, 20251:56 AM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
पीएम मोदी और एलन मस्क की मुलाकात पर ट्रंप का सख्त रिएक्शन, कहा-भारत व्यापार के लिए कठिन जगह
पीएम नरेंद्र मोदी और एलन मस्क के बीच मुलाकात पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सख्त रिएक्शन दिया है। उनका कहना है, "...वे मिले। मुझे लगता है कि वह भारत में व्यापार करना चाहते हैं, लेकिन हाई टैरिफ के कारण भारत व्यापार करने के लिए एक बहुत ही कठिन जगह है। उनका टैरिफ सबसे अधिक है...यह व्यापार करने के लिए एक कठिन जगह है। मुझे लगता है कि उनकी मुलाकात संभवतः इसलिए हुई क्योंकि वह एक कंपनी चला रहे हैं, वह ऐसा कुछ कर रहे हैं जिसके बारे में वह लंबे समय से दृढ़ता से महसूस कर रहे हैं..."
Feb 14, 20251:50 AM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
थोड़ी ही देर में ह्वाइट हाउस पहुंचने वाले हैं पीएम मोदी, स्वागत को तैयार सुरक्षाकर्मी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बैठक करने के लिए थोड़ी ही देर में ह्वाइट हाउस पहुंचने वाले हैं।
Feb 14, 20251:16 AM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ह्वाइट हाउस में थोड़ी ही देर में होने वाली है पीएम मोदी और ट्रंप के बीच वार्ता
Feb 14, 202512:47 AM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
पीएम मोदी और ट्रंप की बैठक से पहले भारतीयों ने उठाया H1B वीजा का मुद्दा
ब्लेयर हाउस के बाहर भारतीय अमेरिकी ने कहा- हम उम्मीद कर रहे हैं कि उनके बीच एच1बी वीजा और अन्य चीजों पर अच्छी बातचीत होगी।
Feb 14, 202512:41 AM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ट्रंप ने कहा- भारत में किसी अन्य देश की तुलना में अधिक टैरिफ लगता है
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पारस्परिक टैरिफ लगाने के अपने इरादों के बारे में बात करते हुए कहा, भारत में लगभग किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक टैरिफ हैं "
Feb 14, 202512:31 AM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ट्रंप ने कहा- जो अमेरिका पर टैरिफ लगाते हैं, उन पर मैं भी पारस्परिक शुल्क लगाऊंगा
ट्रंप ने कहा- जो अमेरिका पर टैरिफ लगाते हैं, उन पर मैं भी पारस्परिक शुल्क लगाऊंगा। मगर उन्होंने भारत का नाम नहीं लिया।
Feb 14, 202512:12 AM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ब्लेयर हाउस में बैठक के बाद बोले विवेक रामास्वामी, पीएम मोदी का स्वागत करना खुशी और सम्मान की बात
ब्लेयर हाउस में बैठक के बाद विवेक रामास्वामी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करना खुशी और सम्मान की बात है।
Feb 13, 202511:49 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
व्हाइट हाउस के बाहर पीएम मोदी और ट्रंप की बैठक से पहले डिजिटल वैन पर विज्ञापन
वाशिंगटन डीसी में ह्वाइट हाउस में होने वाली पीएम मोदी और ट्रंप के बीच बैठक से पहले एक ट्रंक में मोबाइल बिलबोर्ड विज्ञापन बोर्ड प्रदर्शित किया गया है। बता दें कि 20 जनवरी, 2025 को 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में ट्रम्प के उद्घाटन के बाद दोनों नेता आज 13 फरवरी को पहली बार व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे।
Feb 13, 202511:42 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
पीएम मोदी और विवेक रामास्वामी के बीच ब्लेयर हाउस में बैठक चालू
वाशिंगटन के ब्लेयर हाउस में पीएम मोदी और विवेक रामास्वामी के बैठक चालू हो गई है।
Feb 13, 202511:17 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
पीएम मोदी के साथ वार्ता के बाद एलन मस्क ब्लेयर हाउस से बाहर निकले
Feb 13, 202510:54 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ब्लेयर हाउस के बाहर प्रवासी भारतीयों ने लहराया तिरंगा, वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे
वाशिंगटन डीसी में ब्लेयर हाउस के बाहर प्रवासी भारतीयों ने इकट्ठे होकर तिरंगा लहराया। 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए।
Feb 13, 202510:51 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
अमेरिकी एनएसए माइक वाल्ट्ज के साथ बैठक के बाद आया पीएम मोदी का ट्वीट
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "एनएसए माइक वाल्ट्ज के साथ सार्थक बैठक हुई। वह हमेशा भारत के महान मित्र रहे हैं। रक्षा, प्रौद्योगिकी और सुरक्षा भारत-अमेरिका संबंधों के महत्वपूर्ण पहलू हैं और हमने इन मुद्दों पर शानदार चर्चा की। एआई, सेमीकंडक्टर, अंतरिक्ष और अन्य क्षेत्रों में सहयोग की प्रबल संभावना है।"
Feb 13, 202510:48 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
प्रदर्शनकारियों ने कहा-बांग्लादेश पर खींचना चाहते हैं पीएम मोदी और ट्रंप का ध्यान
ब्लेयर हाउस के बाहर प्रदर्शनकारियों ने कहा- हिंदू मारे जा रहे हैं। मोहम्मद यूनुस की सरकार में हत्याएं हो रही हैं। हम निष्पक्ष न्याय चाहते हैं... डोनाल्ड ट्रम्प और नरेंद्र मोदी यहां हैं। हम उनका ध्यान चाहते हैं... ताकि लोग अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल कर सकें।
Feb 13, 202510:46 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ब्लेयर हाउस के बाहर प्रदर्शनकारियों ने कहा-मो. यूनुस आतंकवादी समूह का प्रतिनिधित्व कर रहे
वाशिंगटन में ब्लेयर हाउस के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा- "5 अगस्त से जब डॉ. मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की सत्ता में हैं, तब से वह आतंकवादी समूह का असंवैधानिक रूप से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। बांग्लादेश में हमारा अल्पसंख्यक समूह - विशेष रूप से हिंदू प्रभावित और मारे गए हैं... यह आतंकवादी समूह धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र में विश्वास नहीं करता है।
Feb 13, 202510:40 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ब्लेयर हाउस में पीएम मोदी और एलन मस्क के बीच मुलाकात जारी
पीएम मोदी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच ब्लेयर हाउस में मुलाकात जारी है।
Feb 13, 202510:32 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
जिस ब्लेयर हाउस में पीएम मोदी कर रहे बैठक, वहां बांग्लादेश के यूनुस के खिलाफ नारेबाजी
अमेरिका के जिस ब्लेयर हाउस में पीएम मोदी बैठक कर रहे हैं, वहां बांग्लादेश की अवामी लीग और उसके सहयोगी संगठनों' के तत्वावधान ब्लेयर हाउस के बाहर बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के खिलाफ नारे लगा जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि "हट जाओ, कदम हटाओ! हत्यारा यूनुस, हत्यारा यूनुस" के नारे लगाए जा रहे हैं।
Feb 13, 202510:17 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
पीएम मोदी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के साथ बैठक शुरू
पीएम मोदी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के साथ बैठक शुरू हो गई है।
Feb 13, 202510:09 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
पीएम मोदी के साथ बैठक करने के लिए एलन मस्क मस्क ब्लेयर हाउस पहुंचे
पीएम मोदी के साथ बैठक करने के लिए एलन मस्क मस्क ब्लेयर हाउस पहुंच गए हैं।
Feb 13, 202510:08 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
पीएम मोदी और अमेरिकी एनएसए के साथ बैठक संपन्न, अब मस्क से मीटिंग
पीएम मोदी और अमेरिकी एनएसए के साथ बैठक संपन्न हो गई है। इसके बाद अब प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क से मीटिंग करेंगे।
Feb 13, 202510:05 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
पीएम मोदी और ट्रंप कर सकते हैं नए रक्षा ढांचे पर हस्ताक्षर
वाशिंगटन दौरे के दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप भारत-अमेरिका के बीच नए रक्षा ढांचे पर हस्ताक्षर करेंगे। ट्रंप प्रशासन के एक अधिकारी का कहना है कि भारत-अमेरिका द्विपक्षीय वार्ता के दौरान नए रक्षा ढांचे पर हस्ताक्षर करेंगे।
Feb 13, 20259:58 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ट्रंप को नये टैरिफ का गिफ्ट दे सकते हैं पीएम मोदी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पीएम मोदी अमेरिका को नये टैरिफ का गिफ्ट दे सकते हैं, जिसमें भारत की ओर से अमेरिकी उत्पादों पर रियायतें दी जा सकती हैं। इससे अमेरिका के साथ नये व्यापारिक सौदे शुरू किए जा सकते हैं।
Feb 13, 20259:50 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
पीएम मोदी और ट्रंप की बैठक से पहले रूस हुआ खुश, जानें वजह
पीएम मोदी और ट्रंप की बैठक से पहले रूस काफी खुश नजर आ रहा है। इसकी वजह ट्रंप द्वारा यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के इरादे से राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा पुतिन का कॉल किया जाना है। ट्रंप ने पुतिन से फोन पर बातचीत के बाद जल्द मिलने की घोषणा की है। पीएम मोदी इसमें अहम कड़ी बन सकते हैं।
Feb 13, 20259:46 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
पीएम मोदी और अमेरिकी एनएसए के साथ बैठक में एस जयशंकर भी मौजूद
पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज के बीच द्विपक्षीय बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद हैं।
Feb 13, 20259:41 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
पीएम मोदी के साथ बैठक से पहले ट्रंप लेने वाले हैं टैरिफ पर बड़ा फैसला
पीएम मोदी के साथ बैठक से पहले ट्रंप व्यापक टैरिफ आदेश पर हस्ताक्षर करने की तैयारी में हैं।
Feb 13, 20259:25 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
अमेरिकी एनएसए के बाद एलन मस्क से भी मिलेंगे पीएम मोदी
अमेरिकी एनएसए माइकल वाल्ट्ज के साथ द्विपक्षीय वार्ता संपन्न होने के उपरांत पीएम मोदी की एलन मस्क से भी मुलाकात प्रस्तावित है।
Feb 13, 20259:23 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज के बीच द्विपक्षीय बैठक शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आमंत्रण पर 2 दिवसीय वाशिंगटन दौरे पर हैं। इस दौरान वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। साथ ही भारत-अमेरिकी के संबंधों को मजबूत करने संबंधी जरूरी कदम उठाएंगे। फिलहाल पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज के साथ द्विपक्षीय बैठक शुरू हो गई है। यह बैठक वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में हो रही है।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्शन