Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. पटना में दो गुटों के बीच खूनी झड़प, दिनदहाड़े युवक की चाकू मारकर हत्या, कई हुए घायल

पटना में दो गुटों के बीच खूनी झड़प, दिनदहाड़े युवक की चाकू मारकर हत्या, कई हुए घायल

पटना शहर में दिनदहाड़े हुई चाकू की घटना में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस की टीम ने मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी की खून से सनी शर्ट और मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jan 12, 2026 11:43 pm IST, Updated : Jan 12, 2026 11:48 pm IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : PTI सांकेतिक तस्वीर

बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को दो गुटों के बीच खूनी झड़प हुई। इस खूनी झड़प में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। यह घटना दोपहर को पटना के चौक थाना क्षेत्र के पास हुई है। दोनों गुटों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई और देखते ही देखते चाकूबाजी होने लगी।

तीन हुए घायल, उसमें से एक की हो गई मौत

पुलिस के एक बयान के अनुसार, 'करीब 1.30 बजे सूचना मिली कि चौक थाना क्षेत्र के पास एक गली में दो गुटों के लड़कों के बीच झगड़ा हो गया है। झड़प के दौरान एक गुट ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे तीन लड़के घायल हो गए, जिनमें से एक की बाद में मौत हो गई।' 

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

बयान में कहा गया कि घायलों में से दो को गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान एक की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल व्यक्ति को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में भर्ती कराया गया है। 

अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लिए छापेमारी शुरू

पुलिस ने दावा किया कि इस घटना में शामिल मुख्य नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी की खून से सनी शर्ट और मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। पुलिस के बयान में कहा गया, 'घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर ली गई है और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है।'

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement