Saturday, April 27, 2024
Advertisement

बिहार में सामने आए Coronavirus के 1,155 नए मामले, संक्रमण से ठीक होने की दर 93.79 प्रतिशत

बिहार में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,155 नये मामले सामने आये जबकि 1,424 व्यक्ति संक्रमण से ठीक हुए। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की एक बुलेटिन में दी गई। राज्य में मरीजों के संक्रमण से ठीक होने की दर 93.79 प्रतिशत है जो कि बृहस्पतिवार के 93.61 प्रतिशत से मामूली अधिक है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 09, 2020 21:52 IST
Single-day recoveries surpass fresh COVID-19 cases in Bihar- India TV Hindi
Image Source : PTI Single-day recoveries surpass fresh COVID-19 cases in Bihar

पटना: बिहार में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,155 नये मामले सामने आये जबकि 1,424 व्यक्ति संक्रमण से ठीक हुए। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की एक बुलेटिन में दी गई। राज्य में मरीजों के संक्रमण से ठीक होने की दर 93.79 प्रतिशत है जो कि बृहस्पतिवार के 93.61 प्रतिशत से मामूली अधिक है। बुलेटिन में कहा गया है कि कोविड-19 के ये नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,93,825 हो गई। 

Related Stories

बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में पांच और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 934 हो गई। इन पांच मौतों में से दो-दो मौतें क्रमश: पटना और भागलपुर में और एक मौत मुंगेर में हुई। पटना में अभी तक सबसे अधिक 226 मरीजों की मौत हुई है जबकि भागलपुर में 64 और गया में 45 मरीजों की मौत हुई है। 

बुलेटिन में कहा गया कि बिहार में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 11,110 है जबकि 1,81,781 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए हैं। नये मामलों में से सबसे अधिक 234 मामले पटना में सामने आये जबकि कटिहार में 70, पूर्वी चम्पारण में 68, पूर्णिया में 52 और गया में 43 मामले सामने आये। 

बुलेटिन में कहा गया है कि अभी तक राज्य में 81.99 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई है जिसमें से 99,496 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement