Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. 'सारा तंत्र उनके साथ... फिर भी इस सरकार के विरोध में 60% लोगों ने हमें वोट दिया,' कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर बोले तेजस्वी यादव

'सारा तंत्र उनके साथ... फिर भी इस सरकार के विरोध में 60% लोगों ने हमें वोट दिया,' कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर बोले तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव परिणाम पर बात कही है। कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये बात किसी से छिपी नहीं है। 100 दिन तक सरकार के खिलाफ मैं नहीं बोलूंगा।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Jan 24, 2026 05:28 pm IST, Updated : Jan 24, 2026 06:13 pm IST
तेजस्वी यादव- India TV Hindi
Image Source : FB/TEJASHVIYADAV तेजस्वी यादव

जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ऑफिस में मनाई गई। इस खास समारोह में तेजस्वी यादव शामिल हुए। तेजस्वी यादव ने कहा, 'सारा तंत्र उनके साथ था फिर भी इस सरकार के विरोध में 60 प्रतिशत लोगों ने वोट दिया है। हम लोगों (RJD) को 1 करोड़ 90 लाख लोगों ने वोट दिया है।' 

मैं ज्यादा नहीं बोलना चाहता

बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, 'मैं ज्यादा नहीं बोलना चाहता, नहीं तो कुछ लोग सच्चाई नहीं देखकर प्रोपेगंडा फैलाने लगते हैं। पार्टी के बाहर के लोगों के साथ-साथ पार्टी के अंदर के भी कुछ लोग ऐसा करते हैं। ये बात किसी से छिपी नहीं है। 100 दिन तक सरकार के खिलाफ मैं नहीं बोलूंगा।' 

 चुनाव के बाद भी चर्चा उनके जीतने की नहीं... 

आरजेडी नेता ने कहा, 'बीजेपी के एक नेता जो अपने आप को काफी एलिट समझते हैं, चतुर समझते हैं, उनको लगता है कि उनसे ज्यादा कोई विद्वान है ही नहीं, उन्होंने कहा कि तेजस्वी जब बाहर रहते हैं तो अपराध कम होता है। गजब बात है, यहां रोज बलात्कार और हत्या की घटनाएं हो रही हैं। इन बातों को मजाक बना दिया जा रहा है। चुनाव के बाद भी चर्चा उनके जीतने की नहीं बल्कि तेजस्वी के हारने की हो रही है।'

बीजेपी का पूरा मंत्रिमंडल उठाकर देख लीजिए

पीएम मोदी से सवाल पूछते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, 'बच्चों के साथ बलात्कार हुआ लेकिन उन्होंने एक भी ट्वीट किया क्या? लोग परिवारवाद की बात कहते हैं लेकिन बीजेपी का पूरा मंत्रिमंडल उठाकर देख लीजिए, नितिन नवीन जी को बधाई देते हैं लेकिन उनके पिताजी क्या थे।' अंत में तेजस्वी यादव ने कहा कि बजट सत्र के बाद हम लोग बिहार में अलग-अलग जगहों पर जाएंगे और बूथ वाइज नया संगठन बनाएंगे।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement