Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़: बलरामपुर में डीजल चोरी करते पकड़ो तो पीट-पीटकर कर दिया लाल, ऑपरेटर को बांधकर कूटा

छत्तीसगढ़: बलरामपुर में डीजल चोरी करते पकड़ो तो पीट-पीटकर कर दिया लाल, ऑपरेटर को बांधकर कूटा

बलरामपुर का पिटाई का मामला चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, यहां डीजल चोरी के आरोप में एक्सकेवेटर मशीन ऑपरेटर को पकड़ा गया और बाद में उसको बांधकर पीटा गया।

Written By: Vinay Trivedi
Published : Nov 08, 2025 03:05 pm IST, Updated : Nov 08, 2025 03:05 pm IST
chhattisgarh balrampur beating case- India TV Hindi
Image Source : PTI बलरामपुर में डीजल चोरी के आरोप में ऑपरेटर को बांधकर पीटा गया।

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में पत्थर की खदान में काम करने वाले एक्सकेवेटर मशीन ऑपरेटर को पीट दिया गया है। 7 लोगों ने कथित तौर पर डीजल चोरी के आरोप में उसे पकड़ा और अर्ध नग्न करके बांध दिया। इसके बाद सबने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई की। इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति दिख रहा है और उसके हाथ-पैर बंधे हुए हैं। कुछ लोग उसे लात-घूंसे मारते नजर आ रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ये मारपीट की घटना 4 नवंबर को बरियो पुलिस चौकी इलाके के भिलाईखुर्द गांव में हुई थी। इस मामले में केस दर्ज किया गया है। 

पीड़ित ने सुनाई आपबीती

पुलिस अधिकारी के अनुसार, इलाके के बघिमा गांव के रहने वाले विनोद सारथी ने अपनी शिकायत में बताया कि वह पिछले 3 साल से भिलाईखुर्द में पोकलेन मशीन ऑपरेटर के रूप में काम कर रहा है। वह जब 4 नवंबर की सुबह अपने काम पर गया तब सुबह करीब 11 बजे अन्य क्रशर यूनिट का अकाउंटेंट संजय प्रधान आ गया. वह अपने साथियों रविशंकर, जेपी यादव, मोनू दास, रामलाल, दीपक अग्रवाल और एक और अन्य व्यक्ति के साथ वहां आया और उस पर डीजल चोरी का आरोप लगाने लगा। इसके बाद उन्होंने पिटाई शुरू कर दी।

कमरे में बंद करके बांधकर पीटा गया

पीड़ित सारथी के मुताबिक, आरोपियों ने कथित तौर पर उसे अर्ध नग्न करके पीटा। उसे एक कमरे के अंदर हाथ-पैर स्कार्फ से बांधकर लातों और मुक्कों से पीटा। आरोपियों ने उसके साथी वरुण शर्मा को भी पीटा है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ BNS और SC ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में 4 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

(इनपुट- भाषा)

यह भी पढ़ें-

Myth Vs Data: वोटिंग प्रतिशत बढ़ा तो जरूर बदलेगी सरकार, ये चुनाव का सबसे बड़ा मिथक, आंकड़ों के जरिए जानें सच

Vande Bharat Train: इस रूट पर शुरू होने जा रही नई वंदे भारत ट्रेन का किराया हो गया तय, जानें टाइम टेबल

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। छत्तीसगढ़ से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement