Wednesday, May 08, 2024
Advertisement

"गुजरात हाईकोर्ट के आदेश से पीएम मोदी की डिग्री पर शक और गहराया", अरविंद केजरीवाल बोले- असली है तो दिखाएं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर उनके पास डिग्री है और वह असली है तो फिर क्यों नहीं दिखाई जा रही हैं? इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को सवाल किया था कि क्या देश को प्रधानमंत्री की शैक्षणिक योग्यता जानने का अधिकार नहीं है।

Swayam Prakash Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published on: April 01, 2023 14:27 IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल- India TV Hindi
Image Source : ANI दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

गुजरात हाईकोर्ट ने केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के सात साल पुराने उस आदेश को शुक्रवार को रद्द कर दिया, जिसमें गुजरात विश्वविद्यालय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री के बारे में केजरीवाल को जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया था। कोर्ट के इस आदेश के बाद शनिवार को अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश ने पीएम मोदी की डिग्री पर संदेह बढ़ा दिया है। केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री को शिक्षित होना जरूरी है क्योंकि उन्हें एक ही दिन में कई फैसले लेने होते हैं।

केजरीवाल ने कहा- डिग्री असली है तो...

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर उनके पास डिग्री है और वह असली है तो फिर क्यों नहीं दिखाई जा रही हैं? इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को सवाल किया था कि क्या देश को प्रधानमंत्री की शैक्षणिक योग्यता जानने का अधिकार नहीं है। बता दें कि सीआईसी के आदेश के खिलाफ गुजरात विश्वविद्यालय की अपील को स्वीकार करते हुए न्यायमूर्ति बीरेन वैष्णव ने केजरीवाल पर 25,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया और उन्हें चार सप्ताह के भीतर गुजरात राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (जीएसएलएसए) में राशि जमा करने के लिए कहा।

"डिग्री मांगने वालों पर जुर्माना लगा दिया जायेगा?"
इससे पहले हाईकोर्ट के आदेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केजरीवाल ने ट्वीट किया था, ‘‘क्या देश को ये जानने का भी अधिकार नहीं है कि उनके प्रधानमंत्री कितना पढ़े हैं? अदालत में इन्होंने डिग्री दिखाए जाने का जबरदस्त विरोध किया। क्यों? और उनकी डिग्री देखने की मांग करने वालों पर जुर्माना लगा दिया जायेगा? ये क्या हो रहा है?’’ उन्होंने कहा, ‘‘अनपढ़ या कम पढ़े लिखे प्रधानमंत्री देश के लिए बेहद खतरनाक हैं।’’ 

संजय सिंह ने कोर्ट का फैसला बताया ‘आश्चर्यजनक’
वहीं, राज्यसभा सदस्य और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने हाईकोर्ट के फैसले को ‘आश्चर्यजनक’ बताया। सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘सीआईसी ने एक आदेश पारित किया और गुजरात विश्वविद्यालय से नरेन्द्र मोदी की डिग्री के बारे में जानकारी प्रदान करने को कहा। फिर, विश्वविद्यालय सीआईसी के आदेश के खिलाफ अपील दायर करता है लेकिन अरविंद केजरीवाल पर जुर्माना लगाया गया है। यह कैसा फैसला है?’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘इससे साबित होता है कि प्रधानमंत्री असल में पढ़े-लिखे नहीं है और वह नहीं चाहते कि देश के लोगों को उसकी शैक्षणिक योग्यता के बारे में पता चले।’’

ये भी पढ़ें-

नोएडा: आवारा कुत्ते खोद रहे थे जमीन, पुलिस पहुंची तो निकला महिला का शव

कंझावला कांड में पुलिस की जांच पूरी, चार्जशीट में 4 आरोपियों पर हत्या की धाराएं

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement