Inspiring Story: बंदूकों को छोड़ हाथों में थामी कलम, कभी थे कुख्यात नक्सली, अब कर रहे 10वीं की तैयारी
17 Jan 2023, 8:17 PMजिन हाथो में कभी बंदूकें थी आज वे कलम पकड़े अपना नया भविष्य लिखने की तैयारी कर रहे हैं। कभी नक्सली रहे 6 लोगों ने पढ़ाई के रास्ते से नए मंजिल बनाने और बेहतर भविष्य की तैयारी शुरू कर दी है।