CMAT 2026 के लिए आवेदन करने वाले और इसमें शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने MBA और PGDM एडमिशन के लिए कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT 2026) एग्जाम की तारीख जारी कर दी है। एगाजम तिथि को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम डेट से अवगत हो सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, CMAT 2026 का परीक्षा का आयोजन 25 जनवरी को किया जाएगा। परीक्षा देशभर के अलग-अलग शहरों में कंप्यूटर-बेस्ड (CBT) मोड में होगी।
परीक्षा तीन घंटे की अवधि की होगी। इसमें क्वांटिटेटिव टेक्नीक और डेटा इंटरप्रिटेशन, लॉजिकल रीजनिंग, लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन, जनरल अवेयरनेस और इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप जैसे अलग-अलग सेगमेंट में कैंडिडेट्स की काबिलियत का मूल्यांकन किया जाएगा। यह परीक्षा एकेडमिक सेशन 2025-26 में मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन के लिए होगी। सवाल का मीडियम सिर्फ इंग्लिश में होगा।
CMAT एडमिट कार्ड 2026
इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र एग्जाम डेट से तीन-चार दिन पहले जारी किया जाएगा। एक बार लिंक एक्टिव होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- cmat.nta.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ज को डाउनलोड कर सकेंगे। नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को चेक व डाउनलोड कर सकेंगे।
- सबसे पहले उम्मीदगवारों को ऑफिशियल वेबसाइट- cmat.nta.nic.in पर जाना होगा।
- इसके बाद NTA CMAT एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल के तौर पर एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि डालें।
- इसके बाद CMAT एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- इसके बाद CMAT एडमिट कार्ड PDF सेव करें और प्रिंट आउट ले लें।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सभी नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखें। किसी भी सवाल या क्लैरिफिकेशन के लिए, कैंडिडेट्स NTA हेल्प डेस्क से 011-40759000 पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं या cmat@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं ।