Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. बढ़ा दी गई CUET PG 2024 की रजिस्ट्रेशन तारीख, अब इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन

बढ़ा दी गई CUET PG 2024 की रजिस्ट्रेशन तारीख, अब इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन

CUET PG 2024 की रजिस्ट्रेशन तारीख NTA ने बढ़ा दी है। इसके मुताबिक, अब CUET PG के लिए उम्मीदवार 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jan 25, 2024 10:46 IST, Updated : Jan 25, 2024 10:46 IST
CUET PG 2024- India TV Hindi
Image Source : PTI CUET PG 2024

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने पोस्टग्रेजुएट या सीयूईटी पीजी 2024 के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी है। उम्मीदवार अब परीक्षा के लिए 31 जनवरी, रात 11:50 बजे तक pgcuet.samarth.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले यह समय सीमा 24 जनवरी थी। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षा शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तारीख 1 फरवरी, रात 11:50 बजे है और आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 2 से 4 फरवरी तक खुलेगी।

कब होंगे एग्जाम?

बता दें कि आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद, CUET PG की परीक्षा सिटी स्लिप 4 मार्च को जारी की जाएगी, और एडमिट कार्ड 7 मार्च को वेबसाइट के माध्यम से प्रदान किए जाएंगे। CUET PG 2024 परीक्षा 11 से 28 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। जबकि आसंर-की 4 अप्रैल को जारी की जाएगी। बता दें कि CUET PG परीक्षा की अवधि 1 घंटा 45 मिनट है। तीन शिफ्ट होंगी और पेपर का समय बाद में उम्मीदवारों के साथ शेयर किया जाएगा।

अन्य जानकारी

सीयूईटी-पीजी केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य भाग लेने वाले संस्थानों द्वारा प्रस्तावित पोस्टग्रेजुएट कोर्सो में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है। इसस परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क को 011 4075 9000 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को cuet-pg@nta.ac.in पर लिख सकते हैं।

Direct link to apply for CUET PG 2024

ये भी पढ़ें:

यूजीसी ने दिए निर्देश, यूनिवर्सिटीज को भी लाइव दिखानी होगी 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement