JEE Main 2026 Session 1 Exam: जेईई मेन 2026 सेशन 1 परीक्षा आज से शुरू हो गई है। आज की पहली शिफ्ट की परीक्षा संपन्न हो चुकी है। परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स के मुताबिक, एग्जाम डिफिकल्टी के मामले में मॉडरेट था। कैंडिडेट्स ने Maths का पेपर लंबा, टाइम कंज्यूमिंग बताया। वहीं, Physics और Chemistry को थोड़ा कम कठिन बताया। बता दें कि अब चंद घंटे के बाद दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। दूसरी शिफ्ट को दोपहर 3 बजे से आयोजित किया जाएगा। सेकेंड शिफ्ट शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से परीक्षा परीक्षा आज यानी 21 जनवरी, 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी 2026 को होगी। पेपर I की परीक्षा 21, 22, 23, 24 और 28 जनवरी, 2026 को दो शिफ्ट में होगी। इसमें पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी। वहीं, पेपर II की परीक्षा 29 जनवरी 2026 को एक ही शिफ्ट में होगी, जो सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
परीक्षा हॉल में इन आइटम्स को भूल से भी नहीं ले जाएं कैंडिडेट्स
जेईई मेन 2026 सेशन 1 की आज दूसरी शिफ्ट की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने साथ परीक्षा हॉल/कमरे में इंस्ट्रूमेंट/ज्योमेट्री/पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग, पर्स, किसी भी तरह का कागज/स्टेशनरी/टेक्स्ट मटेरियल (छपा हुआ या लिखा हुआ), खाने-पीने के आइटम्स और पानी (खुला या पैक्ड), मोबाइल फोन/ईयर फोन/माइक्रोफोन/पेजर, कैलकुलेटर, डॉक्यूपेन, स्लाइड रूल्स, लॉग टेबल, कैमरा, टेप रिकॉर्डर, कैलकुलेटर वाली इलेक्ट्रॉनिक घड़ियों सहित किसी भी तरह की घड़ी, कोई भी मेटैलिक चीज या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट/डिवाइस न ले जाएं, इनकी अनुमति नहीं है।
आंसर-की
JEE मेन परीक्षा की आंसर-की फरवरी के पहले वीक में जारी होने की संभावना है। एक बार जारी होने पर उम्मीदवार JEE मेन आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे। नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी निगाह बनाए रखें।