Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. SBI SCO भर्ती में कैसे होगा सिलेक्शन? जानें पूरी चयन प्रक्रिया; 1400 से ज्यादा है वैकेंसी

SBI SCO भर्ती में कैसे होगा सिलेक्शन? जानें पूरी चयन प्रक्रिया; 1400 से ज्यादा है वैकेंसी

SBI SCO Recruitment 2024: अगर आप भी SBI में निकली SCO भर्ती के लिए अप्लाई करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए फायदमेंद साबित होगी। इस खबर के जरिए हम SBI SCO भर्ती के सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में जानेंगे।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Sep 18, 2024 10:17 IST, Updated : Sep 18, 2024 10:17 IST
SBI SCO भर्ती का क्या है सिलेक्शन प्रोसेस- India TV Hindi
Image Source : PTI(FILE) SBI SCO भर्ती का क्या है सिलेक्शन प्रोसेस

SBI SCO Recruitment 2024: भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर(SCO) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार  SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से डिप्टी मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर 2024 है, इच्छुक कैंडिडेट्स इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। 

SBI SCO Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण

इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 1497 पदों को भरा जाएगा।  

  • डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और डिलीवरी: 187 पद
  • डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – इंफ्रा सपोर्ट और क्लाउड ऑपरेशन: 412 पद
  • डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – नेटवर्किंग ऑपरेशन: 80 पद
  • डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – आईटी आर्किटेक्ट: 27 पद
  • डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – सूचना सुरक्षा: 7 पद
  • असिस्टेंट मैनेजर (सिस्टम): 784 पद

SBI SCO Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया

डिप्टी मैनेजर: चयन प्रक्रिया में उप प्रबंधक पदों के लिए शॉर्टलिस्टिंग – सह – स्तरीय / स्तरित बातचीत शामिल है। बातचीत 100 अंकों की होगी। बैंक बातचीत के लिए योग्यता अंकों पर निर्णय लेगा। चयन के लिए मेरिट सूची केवल बातचीत में प्राप्त अंकों के आधार पर अवरोही क्रम में तैयार की जाएगी। यदि एक से अधिक उम्मीदवार कट-ऑफ अंक (कट-ऑफ बिंदु पर सामान्य अंक) प्राप्त करते हैं, तो ऐसे उम्मीदवारों को मेरिट सूची में अवरोही क्रम में उनकी आयु के अनुसार रैंक किया जाएगा।

असिस्टेंट मैनेजर: चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन लिखित परीक्षा और बातचीत शामिल है। लिखित परीक्षा संभवतः नवंबर 2024 के महीने में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 60 प्रश्न होंगे और कुल अंक 100 होंगे। परीक्षा की अवधि 75 मिनट है। श्रेणी-वार, बैंक द्वारा तय किए गए उम्मीदवारों की पर्याप्त संख्या को ऑनलाइन लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर बातचीत के लिए बुलाया जाएगा। बातचीत 25 अंकों की होगी।

ये भी पढ़ें- CTET का क्या है एग्जाम पैटर्न? दिसंबर 2024 सेशन की परीक्षा के लिए आवदेन शुरू

UP Police कांस्टेबल भर्ती: फिजिकल टेस्ट में पुरुषों और महिलाओं के लिए कितने किलोमीटर की दौड़ होगी? जानें कंप्लीट डिटेल

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement