Saturday, April 27, 2024
Advertisement

UP Election 2022: रायबरेली में सोनिया गांधी कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में शामिल नहीं

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: February 06, 2022 17:41 IST
Sonia Gandhi- India TV Hindi
Image Source : PTI Sonia Gandhi

Highlights

  • यूपी में 23 फरवरी को है विधानसभा चुनावों के चौथे चरण का मतदान
  • कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची रविवार को जारी की
  • गुलाम नबी आजाद, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी स्टार प्रचारकों में शामिल

नई दिल्ली: लोकसभा में रायबरेली सीट का प्रतिनिधित्व करने वाली कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के चौथे चरण में पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल नहीं हैं। उत्तर प्रदेश में चौथे चरण में 23 फरवरी को पांच विधानसभा क्षेत्रों -- बछरावां-एसी, हरचंदपुर, रायबरेली, सरेनी और ऊंचाहार में मतदान होगा। ये सभी क्षेत्र रायबरेली लोकसभा क्षेत्र के तहत आते हैं।

उत्तर प्रदेश विधानसभा के चौथे चरण में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी तथा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित 30 स्टार प्रचारक हैं। राज्यसभा में विपक्ष के नेता आजाद ‘ग्रुप 23’ के प्रमुख नेता हैं जिन्होंने संगठन में फेरबदल की मांग की है और पार्टी नेतृत्व के आलोचक हैं।

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में 23 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों के चौथे चरण के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची रविवार को जारी की।

(इनपुट- एजेंसी)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement