भोजपुरी गानों को लेकर आए दिन कोई न कोई नया विवाद सामने आ जाता है। खासतौर पर भोजपुरी गानों के बोल को लेकर कई बार विवाद छिड़ चुके हैं। कभी सोशल मीडिया पर तो कभी यूट्यूब पर। खेसारी लाल यादव का एक गाना 'पलंग सागवन के' भी एक समय पर काफी चर्चा में था। जिसमें वह भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के साथ रोमांस करते नजर आए थे। अब खेसारी लाल यादव के इस गाने को राजस्थानी एक्टर हिमांशु सिंह राजावत ने चुनौती दी है। दरअसल, हिमांशु की एक फिल्म जल्दी ही सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है, जिसका टाइटल है 'सागवन'।
हिमांशु सिंह ने 'पलंग सागवन के' पर साधा निशाना
जब भी 'सागवन' शब्द का जिक्र आता है तो लोगों के दिमाग में खेसारी लाल यादव का सुपरहिट गाना 'टूट जाई राजा जी पलंग सागवन के' आ जाता है। खेसारी लाल और आम्रपाली दुबे पर फिल्माए गए इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 575 मिलियन यानी 50 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं हिमांशु सिंह राजावत का कहना है कि इस गाने के चलते 'सागवन' को अश्लील संदर्भ तक सीमित कर दिया गया है, जबकि ये एक बेशकीमती और मजबूत लकड़ी है।
'सागवन' के साथ धूम मचाने को तैयार हिमांशु
हिमांशु सिंह राजावत जल्दी ही एक फिल्म के साथ आ रहे हैं, जिसका नाम 'सागवन' है, जो सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी मेवाड़ के घने जंगलों के इर्द-गिर्द ये फिल्म 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, जिसे लेकर हिमांशु काफी उत्सुक हैं। बता दें, हिमांशु एक रियल लाइफ में भी एक पुलिस ऑफिसर है।
रियल लाइफ कॉप बने रील लाइफ हीरो
'सागवन' की कास्ट की बात करें तो इसमें हिमांशु सिंह राजावत लीड रोल में नजर आने वाले हैं, जो रियल लाइफ पुलिस अफसर हैं। उनके अलावा इस फिल्म में सयाजी शिंदे, एहसान खान, मिलिंद गुणाजी और रश्मि मिश्रा जैसे कलाकार नजर आएंगे। वहीं हिमांशु की बात करें तो वह ना सिर्फ इस फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले हैं, बल्कि इसकी कहानी और डायलॉग भी उन्होंने खुद लिखे हैं और इसके निर्देशक भी हिमांशु ही हैं।
ये भी पढ़ेंः भूतिया बंगले में हेमा मालिनी से मिलने आते थे धर्मेंद्र, बुरी आत्माएं दबाती थीं गला, मां भी हैं इन किस्सों की गवाह