Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शाहरुख खान के साथ बहुत कंफर्टेबल महसूस करती हूं: अनुष्का शर्मा

शाहरुख खान के साथ बहुत कंफर्टेबल महसूस करती हूं: अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा का कहना है कि वह शाहरुख के साथ काम करने में बहुत कंफर्टेबल महसूस करती हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : September 27, 2018 20:20 IST
 Anushka Sharma Says she is comfortable with Shah Rukh Khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Anushka Sharma Says she is comfortable with Shah Rukh Khan

नई दिल्ली: अनुष्का शर्मा फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म 'सुई-धागा' के प्रमोशन में बिजी हैं, लेकिन इस साल के अंत में उनकी एक और फिल्म 'ज़ीरो' आने वाली है। फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान हैं। यह शाहरुख के साथ अनुष्का की चौथी फिल्म है। अनुष्का का कहना है कि वह शाहरुख के साथ काम करने में बहुत कंफर्टेबल महसूस करती हैं।

अनुष्का ने अपने करियर की शुरुआत 2008 में शाहरुख के साथ 'रब ने बना दी जोड़ी' के साथ की थी। उसके बाद दोनों 2012 में 'जब तक है जान' और 2017 में  ‘जब हैरी मेट सेजल’ में नजर आए।

अनुष्का ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘मुझे लगता है मेरी जिंदगी में शाहरुख एक ऐसे इंसान हैं, जिनकी मैं बहुत कद्र करती हूं। वह एक ऐसे इंसान हैं जो पहली फिल्म से मेरे साथ काफी नम्र रहे हैं। मुझे लगता है कि पिछले कुछ बरसों में एक इंसान के तौर पर भी उनमें काफी बदलाव आया है।’’

उन्होंने कहा- ''मुझे लगता है कि अब मैं उनके साथ काफी सहजता से बात कर पाती हूं और इसलिए हमारे रिश्ते में बदलाव आया है। जबकि पहली फिल्म के दौरान मैं शाहरुख से काफी डरी हुई थी।''

वरुण धवन के साथ अनुष्का की फिल्म 'सुई-धागा' 28 सितंबर को रिलीज होगी।

Also Read:

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर लगाए यौन शोषण के आरोप, गणेश आचार्य को कहा दोमुंहा

तनुश्री-नाना विवाद पर अमिताभ बच्चन की चुप्पी, आमिर खान बोले- 'जांच हो'

Thugs of Hindostan trailer out: आमिर और अमिताभ का ये अंदाज पहले नहीं देखा होगा

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement